अगले 3 दिनों तक 23 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, देखें IMD को लेटेस्ट अपडेट

Weather News: यूपी-बिहार में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने  बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

Weather News: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कई राज्यों में गर्मी का एहसास होने लगा है तो कई राज्यों में बारिश का कहर बरप रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने भारी बारिश तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल में फिर से बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बिहार के मौसम की बात करें तो 22 मार्च से बड़ा बदलाव शुरू हो सकता है।

बिहार के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बौछारें देखी जा सकती हैं, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, और नालंदा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Noida वालों के लिए खुशखबरी! चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू

Latest Videos

अगले 2 से 4 दिनों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 4 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इसके कारण तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है। मौसम विभाग ने करीब 16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र की ओर सक्रिय हो गया है जिसके कारण अगले 2 दिनों में राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Justice Yashwant Verma कैश कांड के बाद भड़के 'Ravan' , Collegium System पर भी उठाए सवाल
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan