सार

Delhi-Noida traffic improvement plan: चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम 4 साल बाद फिर शुरू हो गया है। 296 पिलर पर बनने वाले इस रोड से दिल्ली-नोएडा के बीच जाम कम होगा।

Chilla Elevated Road: चार साल के लंबे इंतजार के बाद चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य मंगलवार से दोबारा शुरू हो गया है। सेतू निगम ने जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग्स (GAD) के आधार पर परियोजना का काम शुरू कराया है। पहले चरण में पाइलिंग का काम होगा, जिसके बाद संरचना के ऊपरी हिस्से का कार्य आईआईटी की मंजूरी के बाद आगे बढ़ेगा।

296 पिलर पर बनेगा छह लेन का एलिवेटेड रोड

चिल्ला एलिवेटेड रोड को 296 पिलर्स पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे पहले, जून 2020 में जब परियोजना शुरू हुई थी, तब 380 से अधिक पाइलिंग की गई थी। प्रत्येक पिलर में 12 से 22 पाइलिंग होती है, जिन्हें जोड़कर पाइल कैप बनाया जाता है और फिर उस पर पिलर खड़ा किया जाता है।

नोएडा प्राधिकरण की निगरानी में हो रहा काम

नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सिविल विजय रावल ने मंगलवार को परियोजना की प्रगति को लेकर सेतू निगम से जानकारी ली। निगम की ओर से बताया गया कि आईआईटी से डिजाइन पास होने के बाद यदि किसी बदलाव की आवश्यकता हुई, तो उसे किया जाएगा। इस परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

2017 से लंबित है परियोजना

यह परियोजना 2017 से पहले की योजना का हिस्सा थी, जिसका शिलान्यास 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। जून 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन नवंबर 2021 में फंडिंग की कमी के कारण इसे रोक दिया गया। नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जिसे कैबिनेट ने जून 2023 में मंजूरी दी। हालांकि, विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी अड़चनों के कारण काम समय पर शुरू नहीं हो सका।

आगे की योजना क्या है?

  • पहले चरण में पाइलिंग का काम पूरा किया जाएगा
  • आईआईटी से मंजूरी मिलने के बाद ऊपरी संरचना का कार्य शुरू होगा
  • निर्माण कार्य को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-नोएडा के बीच यातायात सुगम होगा और यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: हेलो! योगी जी... अब सीधा मुख्यामंत्री से करें शिकायत! फटाफट नोट कीजिए Mobile Number]