Weather Report: अगले 3-4 दिन उत्तर भारत में चलती रहेगी शीतलहर, कश्मीर, उत्तराखंड-अरुणाचल में बर्फबारी का अलर्ट

Published : Dec 27, 2022, 07:13 AM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 07:14 AM IST
Weather Report: अगले 3-4 दिन उत्तर भारत में चलती रहेगी शीतलहर, कश्मीर, उत्तराखंड-अरुणाचल में बर्फबारी का अलर्ट

सार

2023 के Welcome को लेकर मौसम भी जैसे जबर्दस्त ठंड के साथ अपना जोश दिखा रहा है। भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तरभारत में 29 दिसंबर तक शीतलहर चलती रहेगी।

वेदर रिपोर्ट. 2023 के Welcome को लेकर मौसम भी जैसे जबर्दस्त ठंड के साथ अपना जोश दिखा रहा है। भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तरभारत में 29 दिसंबर तक शीतलहर चलती रहेगी। यानी अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। पढ़िए मौसम का मिजाज...

यह तस्वीर दिल्ली की है


मौसम विभाग और स्काईवेदर के अनुसार, आजकल में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और सौराष्ट्र और कच्छ में एक या दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति संभव है।

अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। दक्षिण तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बाकी तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और केरल और लक्षद्वीप के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी हो सकती है। पिछले दिन इन राज्यों में हुई बारिश: स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार बीते दिन तमिलनाडु के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और नागालैंड में हल्की बारिश हुई। 

तस्वीर हिमाचल प्रदेश की है।

पंजाब में हरियाणा के कुछ हिस्सों में और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई और जम्मू संभाग, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रही।

यह तस्वीर दिल्ली की है

यह भी पढ़ें
हवा सर्द है: ठंड से ठिठुरा उत्तरभारत, अगले 3-4 दिन भी ऐसा ही रहेगा मौसम, तस्वीरें में देखिए Winter का जादू
बर्फ में दफन हुआ आधा अमेरिका,ठंड से ठिठुर कर मरे 28 से अधिक लोग, इस पीढ़ी के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान की PICS

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम