- Home
- National News
- हवा सर्द है: ठंड से ठिठुरा उत्तरभारत, अगले 3-4 दिन भी ऐसा ही रहेगा मौसम, तस्वीरें में देखिए Winter का जादू
हवा सर्द है: ठंड से ठिठुरा उत्तरभारत, अगले 3-4 दिन भी ऐसा ही रहेगा मौसम, तस्वीरें में देखिए Winter का जादू
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले दिन इन राज्यों में हुई बारिश: स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार बीते दिन तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर कड़ाके की ठंड की स्थिति देखी गई। हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रही। पंजाब के कई हिस्सों और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा के एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा।
कश्मीर घाटी में लगातार शीतलहर के बीच सबसे कठोर 40-दिवसीय सर्दियों की अवधि 'चिल्लाई कलां' 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में 31 दिसंबर तक बादल छाए रहने का अनुमान है। इससे क्षेत्र को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलेगी।यह तस्वीर शिमल के लक्कड़ बाजार की है। यहां आइस-स्केटिंग रिंक पर पर्यटक मौजमस्ती करते दिखे।
तस्वीर-कड़ाके की ठंड के दिनों में बंदर का एक झुंड शेड में आराम करते हुए है। दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्से पिछले कुछ दिनों से शीत लहर की स्थिति में कांप रहे हैं।
तस्वीर- कोलकाता में रविवार, 25 दिसंबर को घने कोहरे के बीच सब्जी बेचता एक ठेले वाला। यहां शीतलहर का प्रकोप है।
मदुरै: मदुरै में रविवार, 25 दिसंबर को शहर के ऊपर उड़ता पक्षियों का झुंड। मौसम यहां भी खुशनुमा बना हुआ है।
मौसम में इन दिनों कई रंग देखने को मिल रहे हैं। उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है। हालांकि कश्मीर में बादल छाए रहने से ठंड का असर कम पड़ा हुआ।