
नई दिल्ली : दिल्ली में 22 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश हुई है, जिससे तकरीबन दो महीनों में शहर में वायु गुणवत्ता (air quality) अच्छी दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि, बारिश के चलते न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर, रिंग रोड जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है।
वायु गुणवत्ता सुधरी
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 91 दर्ज किया गया है, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। बता दें कि शनिवार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 132 दर्ज किया था।
दिल्ली में जनवरी महीने में पिछले 22 सालों में सबसे अधिक बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जो जनवरी महीने के लिए पिछले 22 सालों में सबसे अधिक है। इससे पहले दिल्ली में जनवरी महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 1999 में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 47।6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मी में बर्फबारी जारी
गौरतलब है कि दिल्ली उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है।
9 जनवरी तक रहेगा असर
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर साफ दिखाई देने लगा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
से भी पढ़ें- संक्रमित भी हैं, आइसोलेशन में भी हैं लेकिन नहीं है Corona के लक्षण, जानें ऐसे में क्या करें क्या ना करें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.