Weather Update: चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर में दिल्ली से बिहार तक बढ़ेगी ठिठुरन

Published : Dec 02, 2025, 06:39 PM ISTUpdated : Dec 02, 2025, 06:44 PM IST
Weather Update Today

सार

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और दक्षिण भारत में तूफानी बारिश का असर जारी है। तमिलनाडु में 'दितवाह' तूफान के कारण चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद। UP-बिहार में घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

Mausam Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही दक्षिण भारत में भी मौसम बदल चुका है। मौसम विभाग ने तूफानी चक्रवात 'दितवाह' के तमिलनाडु से समुद्र तट से टकराने के बाद राजधानी चेन्नई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा होने और आवागमन बाधित होने को लेकर प्रशासन ने चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी है।

चेन्नई-तिरुवल्लूर में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को तमिलनाडु के दो जिलों चेन्नई और तिरुवल्लूर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिसंबर तक चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में मौसम अस्थिर रहेगा और यहां मीडियम से हैवी बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी। इस दौरान दिन का टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस और रात का 23 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

कड़ाके की ठंड से कांपेगा उत्तर भारत

मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में ही ठंड ने उत्तर भारत में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे दिसंबर के दिन आगे बढ़ेंगे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी। आने वाले दिनों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे जा सकता है।

UP-बिहार में कोहरे की चादर

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में कोहरे के चलते सुबह के समय विजिबिलिटी महज 500 मीटर रह गई है। बिहार के करीब 23 जिलों में घनी धुंध और कोहरा छाया हुआ है। कोहरे से जिन जिलों में सबसे ज्यादा असर पड़ा है, उनमें दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी शामिल हैं।

बर्फबारी से गुलजार होंगे पहाड़

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी भी दी है। 4 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में स्नो-फॉल देखने को मिल सकती है। ऐसे में सैलानियों को मौसम का मजा उठाने के साथ ही ठंड से भी सतर्क रहना जरूरी है। इसके साथ ही चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर
IndiGo Crisis: जब इंडिगो डगमगाई, 5,000 का टिकट रातों-रात 1.3 लाख तक पहुंच गया?