मंदिर की दीवार गिरी, जन्माष्टमी मना रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत; 27 जख्मी

Published : Aug 23, 2019, 12:00 PM ISTUpdated : Aug 23, 2019, 12:24 PM IST
मंदिर की दीवार गिरी, जन्माष्टमी मना रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत; 27 जख्मी

सार

पश्चिम बंगाल के पूर्वी परगना जिले में एक मंदिर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 4  श्रद्धालुओं की मौत और 27 अन्य लोग जख्मी हो गए। हादसा उस दौरान हुआ जब यह सभी मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी का जश्न मना रहे थे। हादसे में घायल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

परगना. पश्चिम बंगाल के पूर्वी परगना जिले में एक मंदिर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 4  श्रद्धालुओं की मौत और 27 अन्य लोग जख्मी हो गए।  हादसा उस दौरान हुआ जब यह सभी मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी का जश्न मना रहे थे। हादसे में घायल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया। साथ ही हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आईं उन्हें 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।  

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?