श्राबंती चटर्जी ने खोला ममता बनर्जी और मोदी से जुड़ा अपना एक सीक्रेट, BJP आज करेगी पहली लिस्ट पर मंथन

Published : Mar 04, 2021, 07:47 AM ISTUpdated : Mar 04, 2021, 08:07 AM IST
श्राबंती चटर्जी ने खोला ममता बनर्जी और मोदी से जुड़ा अपना एक सीक्रेट, BJP आज करेगी पहली लिस्ट पर मंथन

सार

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। भाजपा की आज नई दिल्ली महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसमें प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बीच भाजपा में शामिल हुईं टॉलीवुड एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी ने ममता बनर्जी को लेकर एक बयान दिया है।

नई दिल्ली. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने माथा-पच्ची कर रही हैं। इस बीच गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें उम्मीदवारों की पहली सूची पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले बुधवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर हुई संयुक्त बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई।

जानें ये बातें
अमित शाह के निवास पर असम विधानसभा चुनाव को लेकर गहरी चर्चा हुई। इसमें सीटों के बंटवारें पर समझौता हुआ। इस बैठक में जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम प्रदेश के अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, बीजेपी नेता और मंत्री हेमंत विश्व मौजूद थे। बता दें कि बंगाल में 27 और 1 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण का चुनाव होना है। प्रत्येक में 30-30 सीटें हैं। इसमें ममता बनर्जी की नंदीग्राम विधानसभा सीट भी आती है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि दोनों चरणों के लिए क्रमश: 120-140 नाम मिले हैं।

श्राबंती चटर्जी का बयान
मुझे TMC से कभी कोई ऑफर नहीं आया। हां मैं दीदी (ममता बनर्जी) का सम्मान करती हूं। दीदी के साथ मैं एक मंच पर भी रही हूं। उनके साथ प्रचार में भी गई हूं। लेकिन मुझे BJP की विचारधारा प्रभावित करती है। PM मोदी जी का विजन मुझे बहुत प्रभावित करता है। 34 साल तक बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने और 10 साल तक TMC ने शासन किया। जितना विकास बंगाल में होना चाहिए था, उतना विकास नहीं हुआ है। मैं चाहती हूं कि हमारे सोनार बांग्ला का विकास होना चाहिए। इसके लिए मैं चाहती हूं कि भाजपा को एक मौका मिलना चाहिए।

 

शुक्रवार को टीएमसी जारी कर सकती है लिस्ट
माना जा रहा है कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हालांकि इससे पहले तैयार कर लिया गया था, लेकिन जारी अब किया जा रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों, असम में तीन, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग