पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि अगर किसी को घरवाली उधार दे दी तो उसके वापस मिलने की संभावना नहीं रहती। इस बयान को लेकर वह ट्रोल हो गईं हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ हमला करने का वह कोई मौका नहीं छोड़तीं, लेकिन बीते दिनों उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे खुद आलोचकों के निशाने पर आ गईं हैं। सोशल मीडिया पर यूजर उनके खिलाफ तीखे कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को घरवाली उधार दे दी तो उसके लौटने की संभावना नहीं रहती।
ममता बनर्जी ने यह बयान गुरुवार को एक सरकारी कार्यक्रम में दिया। वह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह में शामिल हुईं थी। भाषण के दौरान उन्होंने एक कहावत कहा। ममता ने कहा कि ज्ञान, बुद्धि और गृहिणी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए। अगर उधार दी तो वापस नहीं मिलती।
भाजपा नेता ने उठाये सवाल
इस बयान को लेकर भाजपा के नेता ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी खुद महिला हैं फिर भी वह महिला को संपत्ति मानती हैं, जिसे उधार दिया जा सकता है। भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी के बयान पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें- Chinese Visa Case: CBI ने ली कार्ति चिदंबरम के घर की तलाशी, पिछली छापेमारी में नहीं मिली थी चाबी
अमित मालवीय ने ट्वीट किया, "ममता बनर्जी ने कहा है कि ज्ञान, बुद्धि और गृहणी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए। अगर उधार दी तो वापस नहीं मिलेगी। क्या गृहणी अचल संपत्ति है? क्या उन्हें उधार दिया जा सकता है? इस तरह के बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री की यह मानसिकता महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के लिए जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- CM बनने के 9 दिन बाद जेपी नड्डा से मिले एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस भी थे साथ, कैबिनेट विस्तार पर हुई बात