
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. ममता सोमवार से दिल्ली प्रवास पर हैं. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात है. ममता बनर्जी कल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.
दिल्ली आने के पहले ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा था. वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगी.
चुनाव बाद मिलना पड़ता है, प्रोटोकॉल है
मुलाकात के संबंध में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मुद़्दे पर बात की है. कहा, मैंने प्रधानमंत्री से बंगाल को दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ाने के लिए कहा. हमें आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिले।
राज्य का नाम बदलने पर भी चर्चा
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री से राज्य का नाम बदलने पर भी बात हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं। चुनाव के बाद भेंट करना ही पड़ता है इसलिए प्रधानमंत्री से मिलने गई थी। यह संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल है। मैंने इसका पालन किया है।
पेगासस जासूसी कांड पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं पीएम
ममता ने कहा कि पीएम मोदी पेगासस जासूसी कांड में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंँ और यह मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निपटना चाहिए।
सोमवार को दिल्ली पहुंची थी ममता बनर्जी
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली आने के पहले वह कैबिनेट मीटिंग में पेगासस कांड पर दो पूर्व न्यायाधीशों की देखरेख में जांच आयोग का गठन कर दिया था. बंगाल देश का पहला राज्य रहा जिसने पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए आयोग का गठन किया हो.
ममता बनर्जी दो साल बाद दिल्ली आई हैं. उनके आने के पहले टीएमसी ने उनको संसदीय दल का नेता भी बना दिया. पांच दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले सीनियर जर्नलिस्ट विनीत नारायण से मुलाकात की है. विनीत नारायण जैन हवाला कांड पर एक किताब लिख चुके हैं और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ तक जैन हवाला की आंच पहुंच चुकी है.
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से भी की मुलाकात
दिल्ली में ममता बनर्जी ने कांगेस के कई वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, आनंद शर्मा आदि से भी मुलाकात की हैं. बुधवार को वह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. वह यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकती हैं. बुधवार को ही वह टीएमसी के सांसदों से मुलाकात करेंगी.
यह भी पढ़ें: