जवानों पर ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- BSF करा रही बांग्लादेश से घुसपैठ

Published : Jan 02, 2025, 03:01 PM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 03:04 PM IST
Mamata Banerjee

सार

ममता बनर्जी ने BSF पर बांग्लादेशी घुसपैठ कराने और महिलाओं पर अत्याचार का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल को अस्थिर करने की 'नापाक योजना' का आरोप भी लगाया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने देश की रक्षा कर रहे जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि BSF बांग्लादेश से घुसपैठ करा रही है।

ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय बलों पर राज्य को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेशी आतंकवादियों को बंगाल में घुसने देने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी। इसे केंद्र की 'नापाक योजना' बताते हुए बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ बंगाल में घुसपैठ की इजाजत दे रही है। BSF द्वारा महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है।

अमित शाह ने कहा था बांग्लादेश से घुसपैठ से हो रही बंगाल की शांति बाधित 

पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि "बांग्लादेश से घुसपैठ" बंगाल में शांति को बाधित कर रही है। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने यह बयान दिया है। बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले घुसपैठ को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच टकराव तेज हो गया है।

4,096 किलोमीटर लंबी सीमा भारत और बांग्लादेश की सीमा

भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है। इसमें बहुत बड़ा हिस्सा नदियों और घने जंगलों वाला है। इसके चलते यहां से घुसपैठ रोक पाना बेहद कठिन है। ममता ने कहा, “BSF विभिन्न क्षेत्रों से बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। टीएमसी सीमाओं की रक्षा नहीं कर रही है। सीमा हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए यदि कोई टीएमसी पर घुसपैठ की अनुमति देने का आरोप लगाता है तो मैं बताऊंगी कि यह BSF की जिम्मेदारी है।”

ममता ने कहा कि मैं DGP (Director General of Police) से कहूंगी कि मामले की जांच करें और पता लगाए कि BSF द्वारा किन इलाकों से घुसपैठ कराई जा रही है। बनर्जी ने कहा, "पुलिस के पास सारी जानकारी है। केंद्र के पास भी है। मुझे राजीव कुमार (डीजीपी) और स्थानीय स्रोतों से जानकारी मिली है। मैं इस संबंध में केंद्र को एक कड़ा पत्र लिखूंगी।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक