पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिया TMC MP अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश, न्यायपालिका पर दिया था बयान

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने  TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने यह आदेश न्यायपालिका के खिलाफ बयान को लेकर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 10:32 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मुख्य सचिव को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के खिलाफ न्यायपालिका पर की गई टिप्पणी मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है। अभिषेक ने सीबीआई जांच का आदेश देने के चलते अदालत की आलोचना की थी। 

न्यायपालिका पर बनर्जी के बयान के बाद धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी और पुलिस आयुक्त को टीएमसी नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि वे 6 जून तक रिपोर्ट दें कि इस मामले में क्या कदम उठाए गए हैं। 

Latest Videos

सोमवार को जारी अपने बयान में राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने न्यायपालिका को निशाना बनाकर जिस तरह के बयान दिए हैं, उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। धनखड़ ने कहा कि बनर्जी की आरोप लगाने वाली टिप्पणी न्यायपालिका को बदनाम करती है। यह न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप करती है और कानून के शासन के प्रति असम्मान दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले का स्पष्ट इरादा न्यायपालिका को डराना है। न्यायपालिका पर इस तरह के हमले चिंताजनक हैं। 

हल्दिया की रैली में अभिषेक ने दिया था बयान 
दरअसल, अभिषेक ने शनिवार को हल्दिया में एक रैली के दौरान कोर्ट को निशाना बनाते हुए बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका का एक प्रतिशत हिस्सा ऐसा है जो राज्य के हर मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे रहा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि न्यायपालिका में एक या दो लोग ऐसे हैं जो किसी और के हाथ में हैं और हर मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं। यह न्यायपालिका का सिर्फ एक प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- इस रूसी राइफल से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, हमलावरों ने बरसाई 30 गोलियां, तिहाड़ जेल से जुड़े तार

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले कुछ महीनों में कई मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया है, जिसमें स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती अभियान भी शामिल है। इन मामलों को लेकर राज्य सरकार की काफी आलोचना हुई है।

यह भी पढ़ें-  पति की प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने 5 गुंडों से कराया गैंगरेप, खुद जमीन पर पटका, किया यह नीच काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर