शुभेंदु अधिकारी ज्यादा दिनों तक भाजपा में नहीं रहेंगे, ममता के मंत्री ने विपक्ष के नेता पर साधा निशाना

West bengal news : शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा के टिकट पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भाजपा में आए शुभेंदु को ममता ने चुनौती देते हुए नंदीग्राम से चुनाव लड़ा, लेकिन वे अधिकारी से जीत नहीं सकीं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री (West bengal Transport Minister) और कोलकाता के मेयर (Kolkata Mayor) फिरहाद हकीम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल मीर जाफर और दलबदलू विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari)  को लेकर बड़ा दावा किया। हकीम ने कहा–  शुभेंदु अधिकारी ज्यादा दिनों तक भाजपा (BJP) में नहीं रहेंगे। हकीम ने ये बात नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान बरुईपुर की एक जनसभा में कही। पश्चिम बंगाल की 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान होना है। हकीम ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस में किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ममता बनर्जी उनसे बेहद नाराज हैं। 

यह भी पढ़ें  Bengal Post Poll Violence: भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत के हत्यारोपियों पर CBI ने घोषित किया 50-50 हजार का ईनाम

पिछले साल टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल हुए थे
नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता हैं। पिछले साल हुए चुनावों से पहले बड़ी संख्या में टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा के चुनाव हारने के बाद ज्यादातर टीएमसी में वापस चले गए हैं। इसी आधार पर हकीम ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी भी ज्यादा दिनों तक बीजेपी (BJP) में नहीं रहेंगे। वे ही इकलौते मैदान में बचे हैं, जबकि भाजपा के सारे नेता अपने घरों में घुस गए हैं। फिरहाद ने कहा– आजकल मीर जाफर और दलबदलू नेता विपक्ष के नेता हैं।

यह भी पढ़ें  Bengal Governor Vs Mamata: ममता ने राज्यपाल को 'घोड़ा' कहा, धनखड़ बोले - बंगाल में कानून का राज नहीं

Latest Videos

नंदीग्राम से ममता को हराया था 
शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा के टिकट पर नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ा था। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भाजपा में आए शुभेंदु को ममता ने चुनौती देते हुए नंदीग्राम से चुनाव लड़ा, लेकिन वे अधिकारी से जीत नहीं सकीं। बाद में ममता ने सीएम पद पर बने रहने के लिए छह महीने के अंदर भाबानीपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतीं। शुभेंदु अधिकारी से हारने के बाद ममता को तगड़ा झटका लगा था। 

यह भी पढ़ें बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र स्थगित कर मानदंडाें के खिलाफ काम किया : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट