देश के इस राज्य में 4 लाख से अधिक लोगों के पास 9 से अधिक सिमकार्ड, टेलीकॉम मिनिस्ट्री हैरान

Published : Feb 13, 2025, 08:39 PM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 08:51 PM IST
Sim Card

सार

केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। बॉर्डर एरिया वाले राज्यों में 9 सिम लिमिट से अधिक सिम लोगों ने इशू कराए हैं। पश्चिम बंगाल में ही यह संख्या 4 लाख के पार है।  

SIM Card verification:केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि पश्चिम बंगाल में 4,05,307 लोग 9 से अधिक सिम कार्ड (SIM Cards) के मालिक पाए गए हैं। पिछले पांच वर्षों में 13,59,934 ऐसे मोबाइल कनेक्शनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर (Dr. Pemmasani Chandra Sekhar) ने राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।

पश्चिम बंगाल की संवेदनशील स्थिति और सुरक्षा चिंताएं

पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश (Bangladesh) से सटी हुई है जहां हाल ही में राजनीतिक अस्थिरता और अंतरिम सरकार की स्थापना के कारण भारत-बांग्लादेश संबंधों में बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में इस बड़े पैमाने पर सिम कार्ड धारकों की संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

हालांकि, मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल सिम कार्ड की अधिकतम संख्या 9 से घटाकर 6 करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह नियम न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और असम के लिए भी लागू रहेगा।

AI तकनीक से होगी फर्जी सिम कार्ड की पहचान

दूरसंचार विभाग (DoT) ने बताया कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर रही है ताकि अधिकतम सीमा से अधिक कनेक्शनों की पहचान की जा सके।

कैसे काम कर रही है यह तकनीक?

  • AI और बिग डेटा एनालिटिक्स के जरिए ऐसे कनेक्शनों की पहचान होती है।
  • यह डेटा डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) के माध्यम से टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) को भेजा जाता है।
  • सर्विस प्रोवाइडर्स इन सिम कार्ड्स को री-वेरिफाई कर अनधिकृत कनेक्शनों को बंद कर देते हैं।

आपके पास SIM कार्ड की संख्या अधिक है तो क्या करें?

फिलहाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिम कार्ड की अधिकतम सीमा 9 ही रहेगी लेकिन भविष्य में फ्रॉड और साइबर क्राइम को रोकने के लिए नियमों में बदलाव संभव है। AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम से इस पर सख्त नजर रखी जा रही है। अगर आपके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं तो यह जल्द ही री-वेरिफिकेशन के लिए चिह्नित हो सकता है और बिना वेरिफिकेशन के बंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप का 'Reciprocal Tariffs' पोस्ट, क्या PM मोदी से मुलाकात के पहले ही ट्रेड वार तेज कर देंगे यूएस प्रेसिडेंट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें