
Kolkata: पश्चिम बंगाल में 20 दिनों से लापता लड़की का शव मिला है। बच्ची क्लास 7 में पढ़ती थी। उसका क्षत-विक्षत शव बीरभूम के कालीडांगा गांव के पास जलभराव वाले इलाके में बोरे में मिला है। शव के टुकड़े किए गए थे। परिजनों ने स्कूल शिक्षक मनोज कुमार पाल पर बच्ची को अगवा करने और मार डालने का आरोप लगाया है। मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक बच्ची बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में रहती थी। वह श्यामपहाड़ी स्थित स्कूल में पढ़ती थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि आरोपी शिक्षक बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिक्षक ने कई बार बच्ची को गलत तरीके से छूआ था। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने बच्ची को अगवा कर मार डाला। इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया।
बच्ची ने पहले अपनी मां को बताया था कि शिक्षक उसके साथ गलत हरकत करता है। बच्ची के गायब होने पर उसकी मां ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। लंबे समय तक सख्ती से पूछताछ करने पर शिक्षक टूट गया। उसने कबूल कर लिया कि बच्ची को अगवा कर मारा डाला है।
बच्ची के परिवार के लोगों ने बताया कि वह 28 अगस्त को ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बाद में पता चला कि शिक्षक मनोज कुमार पाल ने उनका अपहरण कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Encounter: मारे गए दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दो बदमाश, STF के साथ हुई मुठभेड़
मंगलवार तड़के स्थानीय पुलिस ने उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अमनदीद ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के टुकड़े कर उसे पानी में फेंक दिया गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शिक्षक ने बच्ची की हत्या क्यों की? क्या उसकी मौत से पहले उसके साथ कोई शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया था? शव के सड़ने-गलने के कारण जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- MP News : 'ऐसी जिदंगी किस काम की न कार है न AC, पापा को दर्द बता बेटे ने किया सुसाइड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.