West Bengal Municipality Elections: BJP की धमकी, मतदान बाधित हुआ तो करेंगे 72 घंटे का बंद

Published : Feb 20, 2022, 03:47 PM IST
West Bengal Municipality Elections: BJP की धमकी, मतदान बाधित हुआ तो करेंगे 72 घंटे का बंद

सार

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मतदान के दिन मतदान में रुकावट डाली गई तो भाजपा 72 घंटे के लिए बंद बुलाएगी।

मिदनापुर। पश्चिम बंगाल में 108 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं। 27 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मतदान के दिन मतदान में रुकावट डाली गई तो भाजपा 72 घंटे के लिए बंद बुलाएगी। 

पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई नगर पालिका में चुनाव प्रचार करने आए सुवेंदु ने कहा कि अगर मतदान के दिन वोटिंग में बाधा डाली गई तो 72 घंटे के लिए बंद रहेगा। निमताला, मानिकताता और अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे के बाद सब कुछ बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग 27 फरवरी को 108 अन्य नगर पालिकाओं के लिए चुनाव कराएगा। भाजपा का दावा है कि चुनाव के समय उनके उम्मीदवारों को डराने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

पुलिस कोलकाता पहुंचा रही पैसा
तमलुक में चुनाव प्रचार के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस और टीएमसी एक ही है। पुलिस और तृणमूल में कोई अंतर नहीं है। पूरी टीएमसी पुलिस विभाग द्वारा संचालित की जाती है। पुलिस कोयला और रेत ढोने वाले वाहनों को अनुमित देकर पैसे इकट्ठा करती है। कोलकाता तक पैसे पहुंचाए जाते हैं। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए पशु तस्करी सरगना इनामुल हक के बारे में पूछे जाने पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि एनामुल का मतलब तृणमूल है। एजेंसी अपना काम करेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- आज महोत्सव का मतलब अयोध्या का दीपोत्सव और रंगोत्सव, अब नहीं लगता यहां कर्फ्यू

बीजेपी कर रही केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग 
बता दें कि पश्चिम बंगाल में नगर पालिकाओं के लिए हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है। हाल में संपन्न चार नगर निगमों के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पर व्यापक धांधली और हिंसा का आरोप लगाते हुए भाजपा ने 108 नगरपालिकाओं के लिए 27 फरवरी को होने जा रहे के चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। इसके लिए पार्टी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: डेरा ब्यास का फरमान- अनुयायी अपने विवेक से वोट डालें, मोदी-शाह से मुलाकात ने गरमा दिया था माहौल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग