सार

गौरतलब है कि डेरा सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कई अन्य नेताओं ने मुलाकात की थी। 

अमृतसर। डेरा ब्यास ने मतदान को लेकर अपने अनुयायियों के लिए एक खास संदेश दिया है। डेरा ब्यास ने संगत को सूचित किया है कि वे अपने वोट का बुद्धिमानी और स्वेच्छा से उपयोग करें। डेरा की ओर से जारी पत्र को डेरा ब्यास के सत्संग घरों के बाहर चस्पा किया गया है, ताकि कोई भी संगत में आए तो वह पढ़ सके। पत्र में कहा गया है कि डेरा बाबा जमाल सिंह ब्यास एक विशुद्ध धार्मिक संगठन है, जिसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। 

अगर कोई राजनीतिक दल डेरा ब्यास के नाम से वोट मांगता है तो तत्काल इसकी सूचना डेरा ब्यास को दी जानी चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल डेरा से जुड़ी संगत का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए ना कर सके। पत्र में आगे कहा गया है कि डेरा किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता है, संगत को अपने मतदान के अधिकार और विवेक का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है। पत्र में शिविर के संपर्क नंबर भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- Punjab chunav: 117 सीटों पर प्रभाव रखने वाले डेरा बाबा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मिले PM Modi

डेरा के प्रमुख ने मोदी-शाह से मुलाकात की थी
गौरतलब है कि डेरा सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कई अन्य नेताओं ने मुलाकात की थी। इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन डेरा ब्यास ने अपने अनुयायियों को एक स्पष्ट संदेश दिया है।

डेरा ब्यास का पंजाब में है अच्छा होल्ड
डेरा ब्यास का पंजाब में अच्छा खासा होल्ड है। राज्य के 117 सीटों पर डेरा का प्रभाव है। पंजाब में डेरा ब्यास का मुख्यालय है। रैली से पहले पीएम और ब्यास डेरा मुखी की बैठक को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बार पंजाब में भाजपा अपने दम पर अकेले बड़ी पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ रही है। तीन कृषि कानूनों के चलते जिस तरह से भाजपा का विरोध हुआ। इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखा। भाजपा अभी तक अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है, लेकिन अब भाजपा पंजाब में अपना दम दिखाना चाहती है। भाजपा ने इसकी जोरदार तैयारी की है। पंजाब में प्रचार की कमान स्वयं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है। सोमवार को पीएम स्वयं पंजाब में रैली करने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भदौड़ में AAP कैंडिडेट पर हमला, ड्राइवर ने कार दौड़ाई तो बोनट पर चढ़ा कांग्रेसी वर्कर गिरा, सिर में चोट आई

डेरा का 117 सीटों पर है प्रभाव
डेरा गुरिंदर से यह मुलाकात इसलिए भी अहम है कि डेरा का पंजाब में जबरदस्त होल्ड है। इसके अनुयायी पढ़े लिखे और संभ्रांत तबके के हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अच्छी खासी उपस्थिति है। इसके साथ ही वे बेहद अनुशासित हैं। बाबा और पीएम की मुलाकात को राजनीतिक नजरीये से देखा जाए तो यह माना जा रहा है कि भाजपा के प्रति डेरा ब्यास का सॉफ्ट कॉर्नर है। यह संदेश पंजाब में डेरा के अनुयायियों में भी गया है। जानकारों का कहना है कि पंजाब की 117 सीटों पर डेरा का प्रभाव है।

यह भी पढ़ें- Punjab Election: शादी से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर छाया Video