
नई दिल्ली। बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बिहार के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले मुर्शिदाबाद में 17 जून तक इंटरनेट बंद किया गया था लेकिन इसी बीच अग्निपथ स्कीम की वजह से मचे बवाल को देखते हुए शनिवार व रविवार को इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
मुर्शिदाबाद में क्यों बंद किया गया इंटरनेट
पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पुलिस ने बताया कि बेलडांगा, रेजिनगर और शक्तिपुर थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। एक अधिकारी ने कहा कि हमने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए तीन थाना क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। सोमवार सुबह इंटरनेट बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला जिले में संभावित हिंसा की खुफिया सूचना के आधार पर लिया गया। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणियों पर हिंसा के बाद इन क्षेत्रों में 10 जून से 17 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया था।
बिहार में भी बंद है इंटरनेट सेवाएं
अग्निपथ स्कीम को लेकर कई दिनों से बिहार के दर्जन भर से अधिक जिलों में हिंसा हो रही है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने बिहार के 12 जिलों में मोबाइल, टेलीफोन व इंटरनेट सर्विसेस को दो दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। बिहार सरकार ने बिहार के कैमुर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगुसराय, वैशाली व सारण जिला में टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध 19 जून तक प्रभावी रहेगा।
बिहार में इन सोशल साइट्स पर प्रतिबंध
राज्य के गृह विभाग ने जिलों में फैली हिंसा को देखते हुए फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Sanptish, Youtube, Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr समेत मॉस मैसेजिंग की सभी साइट्स को प्रतिबंधित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
Agnipath Scheme का हिंसक विरोध, BJP नेता निशाने पर, MHA ने बिहार के 10 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई
Agnipath Schemes के ऐलान से पूरे देश में हिंसा, बवाल को रोकने के लिए केंद्र सरकार की 7 बड़ी रियायतें
Agnipath पर अग्निवीर...देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते 369 ट्रेनों को किया रद्द
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.