
नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही बीती रात कूचबिहार में मतगणना केंद्र में प्रवेश को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के नेता अजय रॉय का आऱोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था।
आठ जुलाई को पहले फेज के लिए 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों वोटिंग हुई थी। इस दौरान हुई हिंसा में करीब 20 लोगों की जान चली गई थी। इस कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: बीजेपी ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, पीड़ितों से मुलाकात कर देगी रिपोर्ट
कलकत्ता हाइकोर्ट ने पॉलिटिकल हिंसा पर मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट सख्त हो गई है। कोर्ट ने बीएसएफ आईजी और राज्य सरकार से पंचायत चुनावों को लेकर पॉलिटिकल हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने हिंसा में घायल लोगों को राज्य सरकार के खर्च पर बेहतर इलाज देने के आदेश दिए हैं।
इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम की खंडपीठ ने आदेश दिया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जाए। जरूरत पड़े तो मरीज को इलाज के लिए राज्य के किसी बड़े अस्पताल में ले जाएं। अदालत ने राज्य को मृतक के अंतिम संस्कार में हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।
राज्यपाल ने दो दिन पहले हुई हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंपी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो दिन पहले बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा पर रिपोर्ट दी है। राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।