WB Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव का रिजल्ट आज, काउंटिंग से पहले भिड़े टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता

WB Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे। वाटों की गिनती आज मतदान केंद्रों पर होगी लेकिन उससे पहले ही टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।  

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही बीती रात कूचबिहार में मतगणना केंद्र में प्रवेश को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के नेता अजय रॉय का आऱोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था। 

आठ जुलाई को पहले फेज के लिए 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों वोटिंग हुई थी। इस दौरान हुई हिंसा में करीब 20 लोगों की जान चली गई थी। इस कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया था। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: बीजेपी ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, पीड़ितों से मुलाकात कर देगी रिपोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट ने पॉलिटिकल हिंसा पर मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट सख्त हो गई है। कोर्ट ने बीएसएफ आईजी और राज्य सरकार से पंचायत चुनावों को लेकर पॉलिटिकल हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने हिंसा में घायल लोगों को राज्य सरकार के खर्च पर बेहतर इलाज देने के आदेश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: ममता सरकार का दावा-61 हजार मतदान केंद्रों में महज 60 जगहों पर हिंसा, बीजेपी झूठ फैला रही

इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम की खंडपीठ ने आदेश दिया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जाए। जरूरत पड़े तो मरीज को इलाज के लिए राज्य के किसी बड़े अस्पताल में ले जाएं। अदालत ने राज्य को मृतक के अंतिम संस्कार में हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।

राज्यपाल ने दो दिन पहले हुई हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंपी  
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो दिन पहले बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा पर रिपोर्ट दी है। राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना