मणिपुर के एक्सिस बैंक में एक करोड़ की चोरी, हिंसा भड़कने के बाद 2 माह से बंद थी ब्रांच

Published : Jul 11, 2023, 04:09 AM IST
rupees

सार

manipur axis bank theft case: मणिपुर में दो महीने से बंद एक्सिस बैंक शाखा में एक करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

नेशनल डेस्क। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा में अब तक कई जानें भी जा चुकी हैं। संकट झेल रहे मणिपुर पर अब ए और मुसीबत आ गई है। प्रदेश के चुराचांदपुर जिले की एक्सिस बैंक शाखा से कथित तौर पर तकरीबन 1 करोड़ रुपये की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। प्रदेश में जातीय हिंसा के कारण बैंक 4 मई से ही बंद कर दिया गया था। सोमवार को बैंक खुला तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस घटना की छानीबीन कर रही है।

4 मई के बाद से बंद था बैंक
चर्चा यह भी थी कि बैंक में डकैती हुई है। हालांकि प्राइमरी इनवेस्टीगेशन के बाद यह सामने आया है कि यह डकैती नहीं बल्कि चोरी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद 4 मई से बैंक शाखा बंद थी और इसे सोमवार को ही खोला गया है।

ये भी पढ़ें. बुलंदशहर: बैंक के कैश केबिन में घुसकर 2.95 लाख रुपए की चोरी, महज 20 सेकेंड में अंजाम दी गई पूरी घटना, देखें CCTV Video

बाथरूम की खिड़की तोड़कर घुसे चोर
जांच में यह सामने आया है कि बाथरूम की खिलड़ी तोड़कर कुछ संदिग्ध बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे थे और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद भी किया था। बैंक मैनेजर के स्ट्रांग रूम की चाबियों के साथ आने के बाद और डीपली जांच की जाएगी।

सर्च ऑपरेशन में 10 ठिकानें नष्ट
पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने घाटी और पहाड़ी दोनों जिलों के संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकवादियों और उपद्रवियों की ओर से बनाए गए कुल 10 अवैध ठिकानों को बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें. SBI बैंक चोरी: चोरों के सटीक अंदाजे से पुलिस भी है हैरान, जानें 5 बिंदु जो रेकी की तरफ करते है इशारा

कई इलाकों में गोलीबारी की सूचना
रविवार देर शाम से डंपी रेंज, खोइजुमंतबी, लंग्ज़ा, के. गेलजांग, के. सोंगनुंग, बेथेल, अपुनलोक, कांगचुप तलहटी और कौट्रक गांव क्षेत्रों में हथियार बलों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं  है। सिंगदा, कदांगबंद और गेलजांग इलाकों में भी गुटों के बीच गोलीबारी हुई. जेलजांग पहाड़ी रेंज में एक एमआई राइफल के साथ गोली से घायल व्यक्ति का शव मिला।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली