Seema Sachin Love Story: गले में राधानामी दुपट्टा डाल सीमा हैदर ने की तुलसी पूजा, शाकाहारी रहने का लिया संकल्प

Published : Jul 10, 2023, 11:51 PM IST
seema haider 4

सार

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों काफी चर्चा में है। चार बच्चों के साथ सरहद पार पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सचिन के लिए अपना रहन सहन सब बदल लिया। आज सीमा ने तुलसी पूजन किया और शुद्ध शाकाहारी रहने का संकल्प लिया।  

नेशनल डेस्क। भारतीय युवक सचिन के प्रेम में दीवानी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की अनोखी लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सचिन के पास भारत आ गईं हैं। सचिन के परिवार ने भी उसे एक्सेप्ट कर लिया है। खास बात ये है कि सीमा ने भी हिन्दू परिवार के तौरतरीके अपना लिए हैं। रोजाना पूजा-पाठ करना, खान-पान के साथ हिन्दी भाषा को पूरी तरह से अपना लिया है। 

सीमा हैदर तुलसी पूजा कर लिया आशीर्वाद
सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई हैं। मुस्लिम होने के बावजूद अब सीमा ने पूरी तरह से हिन्दू रिति-रिवाजों को अपना लिया है। सुबह उठकर पूजा-पाठ करना भगवान को भोग लगाना, आरती करना आदि सीमा हैदर का रूटीन बन गया है। अब सावन मास में सीमा हैदर तुलसी पूजन किया। तुलसी माता की कथा पढ़ी और फिर फेरा लेकर जल भी चढ़ाया। पूजा के बाद सीमा ने सास-ससुर के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें. सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी: गंगा नहाने को तैयार पाकिस्तानी प्रेमिका, हिंदू बनकर की यह मार्मिक अपील-7 PHOTOS

गले में दिखा राधानामी पट्टा
सीमा हैदर भले ही पाकिस्तान से आई हैं और मुस्लिम समुदाय से वास्ता रखती हों लेकिन भारत आने के साथ ही उनका रहन सहन बिल्कुल बदल गया है। आज सीमा ने तुलसी पूजन किया। इस दौरान उनके गले में सुहाग की निशानी मंगलसूत्र था। इसके साथ ही माथे पर सिंदूर टीका के साथ ही उन्होंने गले में राधानामी दुपट्टा भी डाल रखा था।

ये भी पढ़ें. पाकिस्तानी महिला प्रेमी से मिलने आ गई भारत, PUBG खेलते-खेलते पार की बॉर्डर, हरियाणा से हुई गिरफ्तार

चिकन बिरियानी छोड़ शाकाहार अपनाया
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। कभी कोई इसे बॉलीवुड फिल्म वीरजारा से जोड़ता है तो कभी गदर के तारा सिंह और सकीना के प्रेम जैसा बताता है। पाक से आई सीमा ने भी अपने आप को भारतीय संस्कृति में ढाल लिया है। सीमा ने चिकन बिरियानी और नॉनवेज छोड़कर पूरी तरह से शाकाहार अपना लिया है। 

वॉलीवुड फिल्में देख सीखा हिन्दी बोलना
सीमा हैदर का कहना है कि उनकी बोली में पहले उर्दू शब्दों का प्रयोग अधिक रहता था, लेकिन सचिन से रिश्ता जुड़ने के बाद उसने हिन्दी भाषा सीखने की कोशिश की। इसके लिए उसने रोजाना बॉलीवुड की फिल्में देखनी शुरू कर दी। फिल्में देखकर ही उसने हिन्दी बोलना सीखा.   

PREV

Recommended Stories

क्या एडिट हुआ वंदे मातरम ही बना देश बंटवारे की वजह? अमित शाह के बयान से बवाल
महिला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: पीरियड्स की छुट्टी पर हाईकोर्ट की रोक