
Bengal Panchayat Results. पश्चिम बंगाल में 696 पंचाय बूथों पर दोबार चुनाव कराने के बाद मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू हो चुका है। वोटिंग के रूझानों के अनुसार 200 से ज्यादा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। वोटों की गिनती के दौरान भी हिंसा की खबरें हैं। हावड़ा में लाठीचार्ज करना पड़ा और कई जगहों पर टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी पुलिस फोर्स, अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों मतगणना स्थलों पर तैनात की गई हैं। ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है, जिनके भाग्य का फैसला होना है।
24 साउथ परगना में हुई बमबाजी
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर वोटों की गिनती के दौरान भी जारी है। हावड़ा में जहां मतगणना स्थल पर जबरिया घुसने के कारण लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं 24 साउथ परगना जिले के डायमंड हार्बर में काउंटिंग सेंटर के बाहर बम फेंके गए हैं।
बंगाल पंचायत के लिए 696 बूथों पर हुई है दोबारा वोटिंग
8 जुलाई को पहले फेज के लिए 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों वोटिंग हुई थी। इस दौरान हुई हिंसा में करीब 20 लोगों की जान चली गई थी। इस कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया था। रि-पोलिंग होने के बाद मंगलवार यानि 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है।
पार्टी लीड
टीएमसी 249
बीजेपी --
सीपीएम --
कांग्रेस --
अन्य --
चुनावी हिंसा पर राज्यपाल का बयान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि गाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा होंगे, उसी दिन सजा दी जाएगी। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
राज्यपाल ने दो दिन पहले हुई हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंपी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो दिन पहले बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा पर रिपोर्ट दी है। राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.