पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन विधायक भारी कैश के साथ पकड़ाए, कांग्रेस बोली-ऑपरेशन लोटस हावड़ा में बेनकाब

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे।

नई दिल्ली। भारी नकदी के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा, झारखंड में उसकी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।

जयराम रमेश बोले ऑपरेशन लोटस हावड़ा में बेनकाब

Latest Videos

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा कि झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' आज रात हावड़ा में बेनकाब हो गया है। दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करना है जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई-डी जोड़ी लगाकर किया।

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि यह भाजपा की साजिश लगती है। भाजपा सत्ता में आने के बाद से हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। अगर हम महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में देखें तो यह स्पष्ट होगा कि विरोधी दलों की सरकारों को गिराने के लिए बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान से इन तीनों विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा ताकि पार्टी के अन्य सदस्यों को कड़ा संदेश दिया जा सके। तिर्की को हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी रविवार को इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेगी।

टीएमसी ने पूछे सवाल?

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या उन लोगों पर ईडी कार्रवाई करेगी जो तृणमूल से संबंध नहीं रखते हैं। दरअसल, ममता सरकार के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी को बीते दिनों ईडी ने अरेस्ट किया। पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से ईडी को पचास करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। मंत्री शशि पांजा ने एक पत्रकार द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो साझा किया और लिखा, 'ईडी, क्या आप नोट ले रहे हैं या मामला काफी गंभीर नहीं है?'

तृणमूल कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

पार्टी के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें झारखंड सरकार को गिराने के लिए हार्स ट्रेडिंग की साजिश की बात कही गई है। ममता बनर्जी ने हाल ही में भाजपा पर महाराष्ट्र में हालिया बदलाव के बाद झारखंड में सरकार बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

तृणमूल का आरोप है कि केंद्र सरकार की एजेंसियों के जरिए भाजपा उसे चुन-चुन कर निशाना बना रही है। हालांकि, कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की उसकी मांग फिर से राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता में दरार सामने आएगी। हाल ही में, पार्टी ने उपराष्ट्रपति के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने से इनकार कर दिया था।

बीजेपी ने आरोप किया खारिज

झारखंड में विपक्षी भाजपा ने कांग्रेस के आरोप को खारिज कर दिया। भाजपा के झारखंड अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को यह बताना चाहिए कि उन्हें इतनी बड़ी रकम कहां से मिली। 

सरजू रॉय ने कांग्रेस पर दागे सवाल

झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू रॉय, जिन्होंने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर जीत हासिल की थी, ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या विधायक नकद लेकर झारखंड लौट रहे थे या झारखंड से किसी अन्य राज्य की यात्रा कर रहे थे। पैसे का स्रोत कहां है - असम, बंगाल या झारखंड?

क्या है पूरा मामला?

हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे। उनको पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर रोका गया था।  उन्होंने कहा कि कुल राशि का पता लगाने के लिए कैश काउंटिंग मशीनें लाई जा रही हैं। विधायकों से भी पूछताछ की जा रही है कि पैसे का स्रोत क्या था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि विधायकों के अलावा, एसयूवी में दो अन्य व्यक्ति भी थे। पुलिस की तलाशी में पकड़ी गई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूपी पर 'जामतारा विधायक' लिखा हुआ है। इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, जबकि कच्छप रांची जिले के खिजरी से विधायक हैं और कोंगारी सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: 

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन से होगी नोटों की गिनती

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज

शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

गुजरात दंगों का सबूत गढ़ने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को झटका, कोर्ट का बेल से इनकार

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News