...तो बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन! राज्यपाल के दिल्ली दौरे के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने दी 'हवा'

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय से चली आ रही राजनीति हिंसा का मामला राष्ट्रपति तक पहुंच गया है। बंगाल के राज्यपाल इसी मामले में 2 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की वकालत की है।

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में TMC की जीत और भाजपा की हार के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी हिंसा के मुद्दे पर भाजपा TMC सरकार को घेरने में लगी है। इसी मामले को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को उनकी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करीब 2 घंटे बातचीत हुई। अब राज्यपाल शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल हिंसा की रिपोर्ट सौपेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने की राष्ट्रपति शासन की वकालत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहा-बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। जो सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता लेकिन हालात ऐसे ही हैं। विजयर्गीय ने कहा-चुनाव परिणाम आने से आज तक 45  कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। BJP कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है। वहां हिंसा की राजनीति बहुत है। सैकड़ों महिलाओं के साथ बलात्कार हो जाए और पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखे, मैं समझता हूं कि ये तो राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति है।

Latest Videos

बंगाल हिंसा की रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंचे हैं गर्वनर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले से चली आ रही भाजपा और TMC की 'राजनीति प्रतिद्वंदता' अपने चरम पर है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस समय दिल्ली में राष्ट्रपति, PM और गृहमंत्री से मिलने मौजूद हैं। से बंगाल हिंसा को लेकर रिपोर्ट भी सौंप रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, गवर्नर के बंगाल लौटने पर वहां राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना है। गुरुवार को धनखड़ की राष्ट्रपति से इस संबंध में करीब 2 घंटे चर्चा हुई। इससे पहले धनखड़ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की थी।

ममता से राज्यपाल का 36 का आंकड़ा
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच '36 का आंकड़ा' चला आ रहा है। बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर राज्यपाल काफी नाराज हैं। वे राज्य में कानून व्यवस्था(law and order) से नाखुश हैं। 

बंगाल के भाजपा विधायक राज्यपाल से मिले थे
इससे पहले बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायकों को एक दल राज्यपाल से मिला था। राज्यपाल ने सोमवार को कहा था कि प्रतिशोधात्मक हिंसा पर काबू पाने के लिए उन्होंने प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी लेने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को बुलाया है। राज्यपाल ने यह तक कहा था कि राज्य की पुलिस राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने सत्ताधारी व्यवस्था के तौर पर काम कर रही है।

नारद घोटाले को लेकर ममता की आलोचना
मंगलवार शाम जब राज्यपाल दिल्ली को रवाना हो रहे थे, तब उन्होंने नारद स्टिंग मामले में गिरफ्तार दो मंत्रियों और एक विधायक की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी द्वारा सीबीआई के दफ्तर पर हंगामा करने की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें
ममता V/s मोदी: बंगाल में भाजपा के 24 MLA की गतिविधियों ने पैदा किया तनाव, 18 जून तक दिल्ली में रहेंगे गवर्नर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI