
कोलकाता। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तों में दरार आ गई है। ममता बनर्जी ने आज पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बनर्जी के कालीघाट स्थित ऑफिस में शाम पांच बजे से होने वाली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में एक व्यक्ति एक पद अभियान को लेकर ताजा विवाद छिड़ गया है। शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और टीएमसी की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह नारा पोस्ट किया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट प्रशांत किशोर की परामर्श समूह I-PAC द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा, "यह पोस्ट बिना उनसे पूछे किया गया। यह IPAC द्वारा किया गया है, मैं सोचती हूं कि यह एक अपराध है।" वहीं, बाद में चंद्रिमा भट्टाचार्य की सोशल मीडिया वॉल को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की तस्वीर से बदल दिया गया।
I-PAC ने कहा- मंत्री बोल रहीं झूठ
I-PAC ने मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया और कहा कि वह टीएमसी और उसके नेताओं के डिजिटल हैंडल्स को मैनेज नहीं करती। I-PAC ने ट्वीट कर कहा, "I-PAC ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और उसके किसी नेता के किसी भी डिजिटल संपत्तियों को हैंडल नहीं करती है। अगर कोई इस तरह के दावे कर रहा है तो वह या तो खुलेआम झूठ बोल रहा है या उसे पता नहीं है। एआईटीसी को इस बात पर गौर करना चाहिए कि उनकी या उनके नेताओं की डिजिटल संपत्तियों का कथित तौर पर (गलत) इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।"
बता दें कि पिछले साल जुलाई में एआईटीसी के जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के दौरान "एक व्यक्ति, एक पद" अभियान को प्रोत्साहित किया था। हाल ही में हुई कोलकाता नगर निगम चुनाव की उम्मीदवार सूची में इस नीति को बनाए रखते हुए नहीं देखा गया। यह पार्टी के अंदर नाराजगी का मुद्दा बन गया था।
ये भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.