सार

सुमलता ने कहा कि मैं आपका ध्यान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की ओर भी दिलाना चाहती हैं जहां एक धर्म विशेष के युवकों ने जिन्ना टॉवर पर झंडे को हटाने की कोशिश की। हालांकि, उनको वहां से हटाया गया, लाठीचार्ज किया गया। 

नई दिल्ली। कर्नाटक के माड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश (Sumalatha Ambareesh) ने लोकसभा में बिना किसी डर, भय के पूरे गर्व के साथ तिरंगा फहराने के लिए संरक्षण देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश में ऐसी भी कोई जगह है जहां तिरंगा फहराने से रोका जाना चाहिए या रोका जाता है और ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जाता है। सुमलता ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सरकार कानूनी तौर पर यह सुनिश्चित करे कि देश के किसी भी कोने में, देश का कोई भी नागरिक, बिना किसी डर भय के, तिरंगा गर्व के साथ फहरा सके। 

सुमलता अंबरीश ने लोकसभा में क्या कहा?

"

लोकसभा में निर्दलीय सांसद सुमलता ने कहा कि मैं आज जो कहना चाहती हैं वह राष्ट्रीय भावना से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसलिए मैं चाहती हूं कि मुझे थोड़ा समय दिया जाए। काफी अंतराल के बाद बीते दिनों मेरा कश्मीर विजिट हुआ। यह मेरे लिए एक बेहद सुखद अनुभव के साथ राष्ट्रीय गर्व की बात भी है कि हमारा नेशनल फ्लैग वहां पहली बार गौरव के साथ लहरा रहा है। मैं उस सुखद अनुभूति को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मैं इसमें विश्वास करती हूं कि हमारा नेशनल फ्लैग केवल शांति और एकता का प्रतीक नहीं है बल्कि यह महान देश के सभी धर्मों, भाषाओं और समस्त संस्कृतियों का वाहक है। 

श्रीमती सुमलता ने कहा कि मैं आपका ध्यान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की ओर भी दिलाना चाहती हूं, जहां एक धर्म विशेष के युवकों ने जिन्ना टॉवर पर झंडे को हटाने की कोशिश की। हालांकि, उनको वहां से हटाया गया, लाठीचार्ज किया गया। इसी तरह की एक घटना मेरे राज्य कर्नाटक में हुई थी।  उन्होंने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद मेरे मन में एक सवाल उठता है कि क्या इस देश में ऐसी कोई जगह है जहां हम अपना राष्ट्रीय झंड़ा फहरा नहीं सकते हैं। या ऐसी कोई जगह है जहां लोगों को राष्ट्रीय झंड़ा फहराने से रोका जाता है। अगर ऐसा है तो हम ऐसे लोगों या जगहों को क्यों संरक्षण देते हैं, क्यों इनका बचाव करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी राष्ट्रीय झंड़ा फहराने से रोका जाना हम सब के लिए, यूं कहें तो पूरे देश के लिए एक शर्म की बात है। मैं चाहती हूं कि देश की सरकार यह सुनिश्चित करे कि कोई भी भारतीय, देश के किसी भी कोने में, बिना किसी डर या भय के, पूरे गर्व के साथ तिरंगा फहरा सकता है। 

इसे भी पढ़ें:

Pakistan के इस सच को अब PM Imran Khan ने भी किया स्वीकार, जानिए क्यों कहा-हम हो गए असफल

Hijab विवाद अभी थमा नहीं कि मुस्लिम लड़कियों के mobile numbers सोशल मीडिया पर कर दी शेयर, जानिए फिर क्या हुआ? 

भारत में लुप्तप्राय Cheetah से फिर जंगलों को किया जाएगा आबाद, अफ्रीकी देशों से 14 चीता लाने की तैयारी