संदेशखाली की महिला से रेप मामले में TMC नेता गिरफ्तार, चला रहा था यौन उत्पीड़न का काला खेल

संदेशखाली मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष शिबू प्रसाद हाजरा के रूप में हुई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ रेप करने और उनके यौन उत्पीड़न का काला खेल चलाने के आरोप में टीएमसी (Trinamool Congress) के एक नेता को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शिबू प्रसाद हाजरा के रूप में हुई है। वह संदेशखाली में टीएमसी का ब्लॉक अध्यक्ष है।

महिलाओं द्वारा सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने और टीएमसी के नेताओं पर रेप का आरोप लगाने के बाद से हाजरा फरार चल रहा था। संदेशखाली की महिलाओं ने हाजरा और टीएमसी के एक अन्य सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न व रेप के आरोप लगाए हैं।

Latest Videos

महिलाओं द्वारा टीएमसी के नेताओं पर रेप के आरोप लगाए जाने के बाद से संदेशखाली का मुद्दा चर्चा में है। भाजपा ने इस घटना को लेकर टीएमसी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। वहीं, सरकार ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को संदेशखाली जाने से रोका है।

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस ने एक महिला से बात की तो उसने कोई आरोप नहीं लगाया। उसने CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था। उन्होंने शनिवार को कहा, "इतनी महिलाओं से बात करने के बावजूद हमें अभी तक ऐसी (बलात्कार) कोई शिकायत नहीं मिली है। एक महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है। हमने इसे एफआईआर में जोड़ दिया है।"

संदेशखाली में लगाई गई है कि धारा 144

संदेशखाली में धारा 144 लगाई गई है। राजीव कुमार ने कहा, "धारा 144 लगाए जाने पर सवाल किए जा रहे हैं। कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने या अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदेशखाली में धारा 144 लगाया गया।"

यह भी पढ़ें- West Bengal: संदेशखाली जा रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पुलिस लाठीचार्ज में घायल

शेख शाहजहां का खास है हाजरा

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के खेल के पीछे मुख्य ताकत स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां को बताया जा रहा है। शाहजहां राशन घोटाला केस में आरोपी है। उसके खिलाफ ईडी जांच कर रही है। 5 फरवरी को शाहजहां के घर छापेमारी करने जा रही ईडी की टीम पर हमला किया गया था। इसके बाद से शाहजहां फरार है। संदेशखाली केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शाहजहां के करीबी हैं। शनिवार को हाजरा और इससे पहले उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- बंगाल सफारी: शेरनी 'सीता' को शेर 'अकबर' के साथ रखने पर भड़का VHP का गुस्सा, कोर्ट पहुंचा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025