शिक्षक घोटाले के मास्टरमाइंड पार्थ चटर्जी के मंत्री बने रहने से TMC के अंदर मची कलह, अपनों से घिरी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला अब ममता बनर्जी सरकार के लिए एक बड़ी टेंशन बनता जा रहा है। मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीब अर्पिता मुखर्जी को लेकर TMC में ही सवाल उठने लगे हैं। पार्थ को मंत्री सहित सभी पदों से हटाने की मांग उठने लगी है।
 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल मचाने वाले शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें तो बढ़ी ही हैं, ममता सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष के एक tweet से राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने बुधवार(27 जुलाई) को बेलघरिया स्थित अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा था। करीब 18 घंटे(गुरुवार सुबह 4 बजे तक) चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश और मिला है। नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगानी पड़ीं। 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है। इससे पहले 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर रेड की थी। तब भी अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी।

Partha Chatterjee should be removed from ministry and all party posts immediately. He should be expelled.
If this statement considered wrong, party has every right to remove me from all posts. I shall continue as a soldier of @AITCofficial.

Latest Videos

पार्थ चटर्जी को लेकर TMC के अंदर ही तनातनी शुरू
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार (28 जुलाई) को एक tweet किया। इसमें पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल सहित पार्टी के सभी पदों से तुरंत हटाया जाने की मांग उठाई है। पार्थ इस समय उद्योग मंत्री हैं। अब अपनी ही पार्टी में पार्थ के खिलाफ आवाज उठने से ममता प्रेशर में हैं। इससे पहले बुधवार को कुणाल घोष ने उम्मीद जताई थी कि पार्टी जनता की भावनाओं को समझते हुए तुरंत कोई निर्णय लेगी। उन्होंने इस मामले को पार्टी के लिए अपमान और सभी के लिए शर्म की बात कही थी। tweet में लिखा-पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उसे निष्कासित किया जाना चाहिए। अगर इस बयान को गलत माना जाता है, तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है। मैं एक सैनिक के रूप में जारी रहूंगा। दरअसल, पार्थ से जब मीडिया ने इस संबंध में पूछा था, तब उन्होंने नाराज होकर जवाब दिया था कि वे मंत्री पद क्यों छोड़ेंगे? उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। 

कांग्रेस भी ममता को घेरने में लगी
इस मामले में अब कांग्रेस भी ममता सरकार को घेरने में लग गई है।अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट से पैसे बरामद होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने दावा किया कि जिस दिन यानी पहली रेड में पैसा बरामद हुआ था, उन्होंने तभी कहा था कि यह हिमखंड का सिरा है। बेलघरिया में हमारा डर सच साबित हुआ। पश्चिम बंगाल के हालात पर अधीर ने टिप्पणी की, ''बंगाल ने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। समझ आ गया कि बंगाल भी पीछे नहीं है, बंगाल ने पैसा लूटकर अपनी जगह बनाई है।''

यह भी पढ़ें
18 घंटे तक नोट गिनती रहीं मशीनें, रुपयों का गोदाम निकला मिडिल क्लास फ़्लॉप हीरोइन का फ्लैट, पढ़िए 16 खास बातें
Video: कैश क्वीन अर्पिता के घर नोटों का ढ़ेर... 29 करोड़ रुपये और 5 किलो सोना, देखिए ED को क्या-क्या मिला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts