WFI Controversy: महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप पर बोले बृजभूषण- दे दो मुझे फांसी, जंतर-मंतर पहुंचे सिद्धू

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं, लेकिन कुश्ती की गतिविधियां बंद नहीं होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में नवजोत सिंह सिद्धू जंतर-मंतर पहुंचे।

Vivek Kumar | Published : May 1, 2023 12:56 PM IST / Updated: May 01 2023, 06:36 PM IST

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाले पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों के नेता उनके समर्थन में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे। इस बीच बृजभूषण सिंह ने कहा है कि मुझे फांसी दे दो, लेकिन खेल बंद नहीं करो।

बृजभूषण ने सोमवार को कहा कि विरोध प्रदर्शनों के कारण पिछले चार महीनों में खेल ठप हो गया है। वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं, लेकिन कुश्ती की गतिविधियां बंद नहीं होनी चाहिए। दरअसल, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई बड़े पहलवान बृजभूषण को गिरफ्तार किए जाने और सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बृजभूषण को सभी पदों से हटाया जाए।

बृजभूषण ने कहा- बच्चों के भविष्य के साथ नहीं खेलें

दरअसल, बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद से चैंपियनशिप और शिविरों सहित सभी कुश्ती गतिविधियों को रोक दिया गया था। बृजभूषण ने कहा कि कुश्ती गतिविधि रोकना कैडेट और जूनियर पहलवानों के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा, "बच्चों के भविष्य के साथ नहीं खेलें। कैडेट नेशनल को होने दीजिए। सरकार या WFI, जो जाहे इसे आयोजित करे, लेकिन कुश्ती गतिविधि को बंद नहीं करें।"

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया पहलवानों का समर्थन पूछा- क्यों नहीं हो रही बृजभूषण की गिरफ्तारी
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बृजभूषण के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि बृजभूषण को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ गैर-जमानती POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद भी पुलिस नहीं पकड़ रही है।

Share this article
click me!