
नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज किया है। एक केस में पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। यह कार्रवाई महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत किए जाने पर हुई है।
बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी।
पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ पुलिस में नाबालिग पहलवान समेत अन्य पहलवानों का यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किया जा रहा था। इसके चलते पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने दिल्ली पुलिस का पक्ष सीजेआई (Chief Justice of India) डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष पेश किया। अगले सप्ताह इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को दिया निर्देश- पीड़ित नाबालिग लड़की को दें सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह हलफनामा दायर कर बताए कि पीड़ित नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को नाबालिग लड़की को खतरे की आशंका का पर्याप्त आकलन करने और सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है।
बजरंग पुनिया बोले- बृजभूषण को सजा दिलाने तक जारी रहेगी लड़ाई
विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। बृजभूषण सिंह को पद से हटाया जाए। जब WFI का अध्यक्ष की उत्पीड़न करेगा तो खिलाड़ी किसके पास जाएंगे। बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए। बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर देश में खेल को बचाना है तो ऐसे लोगों के चंगुल से खेल को निकालना होगा। बृजभूषण को सभी पदों से हटाया जाए। जब तक वह जेल नहीं जाते हैं हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यह लड़ाई बृजभूषण को सजा दिलाने के लिए है।
पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर लगाया आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनका फोन नहीं उठाया। अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ 12 घंटे तक मुलाकात की बात की थी। इसपर पलवानों ने कहा कि मंत्री से हमारी बात 12 मिनट भी नहीं हुई। बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं है। दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। सिर्फ कोर्ट पर भरोसा है। दिल्ली पुलिस ने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR कराया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.