PM Modi मन की बात 61-70 Episodes : मन की बात में लॉकडाउन, कोरोना और अर्थव्यवस्था से लेकर एक भारत तक, इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी

30 अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम इतिहास रचने जा रहा है। आइए मन की बात 100 एपिसोड सीरीज में जानते हैं कि पीएम मोदी ने 61वें एपिसोड से लेकर 70वें एपिसोड तक किन मुद्दों को उठाया और किन पर अपने मन की बात कही।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 28, 2023 8:42 AM IST / Updated: Apr 29 2023, 01:29 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat) के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को देश के 100 करोड़ लोगों ने कम से कम एक बार जरूर सुना है। 30 अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम इतिहास रचने जा रहा है। आइए मन की बात 100 एपिसोड सीरीज में जानते हैं कि पीएम मोदी ने 61वें एपिसोड से लेकर 70वें एपिसोड तक किन मुद्दों को उठाया और किन पर अपने मन की बात कही।

पीएम मोदी मन की बात 61th Episode (23 फरवरी 2020)

मन की बात कार्यक्रम के 61वें एपिसोड में पीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि Mann ki Baat कार्यक्रम की वजह से कच्छ से लेकर कोहिमा, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, देश-भर के सभी नागरिकों को फिर एक बार नमस्कार करने का मौका मिला। उन्होंने इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाट का जिक्र किया जहां उन्होंने देश की संस्कृति, हस्तशिल्प, परंपराओं, खानपान, पारंपरिक वस्त्र आदि की खूबसूरती के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने Cop Convention, Migratory species, अंतरिक्ष विज्ञान, लद्याख से एन-32 विमान की उड़ान, मेक इन इंडिया और महाशिवरात्रि पर्व पर अपने विचार प्रकट किए।

पीएम मोदी मन की बाद 62th Episdoe (29 मार्च 2020)

पीएम मोदी ने कोरोना काल में इस कार्यक्रम की शुरुआत लोगों से माफी मांगते हुए की। पीएम ने कहा, 'मैं माफी चाहता हूं कि हमें कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े, जिनसे काफी लोगों को परेशानी हो रही है, खासकर गरीबों को। पीएम ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग बेहद नाराज होंगे। लेकिन हमें कोरोना वायरस के चलते कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ ये लड़ाई काफी मुश्किल है और हमें ऐसे कड़े फैसले लेने पड़े हैं ताकि देश के लोग सुरक्षित रहें। पीएम ने इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, कई लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगा जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके लिए अपने परिवार और खुद को कोरोना वायरस सके खतरे से बचाने में बहुत मुश्किल आएगी।

पीएम मोदी मन की बात 63rd Episode (26 अप्रैल 2020)

लॉकडाउन के बीच यह पीएम मोदी का दूसरा और Mann ki Baat कार्यक्रम का 63वां एपिसोड था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ असली लड़ाई लड़ाई जनता लड़ रही है। पूरा देश ऐसे एकजुट है जैसे महायज्ञ चल रहा हो। भविष्य में जब कोरोना काल की बात होगी तो देश की जनता ने जिस तरह एक दूसरे की मदद की उसे जरूर याद किया जाएगा। हमने जो बाकी देशों को मदद पहुंचाई और उसके लिए जब ‘थैंक्यू इंडिया’ कहा जाता है तो दिल को बहुत खुशी होती है।

पीएम मोदी मन की बात 64th Episode (31 मई 2020)

कोरोना काल में अपने 64वें संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, बहुत कुछ खुल गया है। ऐसे में अब और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। पीएम ने कहा कि पिछली मन की बात कार्यक्रम के समय ट्रेनें, बसें और हवाई सेवा बंद थीं जो अब शुरू हो गई हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लगे डॉक्टर्स व कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने आखिर में कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।

पीएम मोदी मन की बात 65th Episode (28 जून 2020)

मन की बात के 65वें एपिसोड में पीएम मोदी ने जनभागीदारी, लॉकडाउन के बाद की सर्तकता, लद्याख में शहीद हुए जवानों और चीन को लेकर अपने विचार रखे। पीएम ने कहा कि कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हम सबका समर्पण जरूरी है। उन्होंने चीन के लिए कहा कि लद्दाख में भारत की ओर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला और अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है।

पीएम मोदी मन की बात 66th Episode (26 जुलाई 2020)

मन की बात के 66वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर सेना की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में उच्च क्षमता वाली कोरोना टेस्टिंग लैब्स के उद्घाटन की बात कही, जिसका शुभारंभ उन्होंने 27 जुलाई काे वर्चुअली किया था। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में बाकी देशों के मुकाबला कोरोना डेथ रेट कम रहा। हालांकि, उन्होंने इस एपिसोड में भी लोगों को लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की बात कही।

पीएम मोदी मन की बात 67th Episde (30 अगस्त 2020)

पीएम मोदी ने Man ki Bat के 67वें एपिसोड में कहा कि अगस्त में कई त्योहार व धार्मिक उत्सव हैं पर संयम रखना बेहद जरूरी है। पीएम ने कहा कि त्योहारों, धार्मिक आयोजनों, मेलों को लेकर लोगों के मन में उत्साह और उमंग तो है ही पर जो अनुशासन है वो मन को छूने वाला है। इसके अलावा उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, ऑनलाइन गेम्स, किसानों और इनोवेशन व सॉल्यूशन विषय पर भी अपने विचार प्रकट किए।

पीएम मोदी मन की बात 68th Episode (27 सितंबर 2020)

Man ki baat के 68वें एपिसोड में पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के सफल किसानों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे किसानों ने खुद को बंदिशों से मुक्त कर दिया और जमकर लाभ कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की नींव है। जितना ये क्षेत्र मजबूत बनेगा, आत्मनिर्भर भारत की नींव उतनी मजबूत होगी।

पीएम मोदी मन की बात 69th Episode (25 अक्टूबर 2020)

25 अक्टूबर को पीएम मोदी ने Mann ki Baat कार्यक्रम की शुरुआत दशहरा की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने दशहरा-दीपावली को संयम के साथ मनाने की बात कही। साथ ही कहा कि खरीदारी के दौरान वोकल फोर लोकल संकल्प को याद रखा जाए। उन्होंने देशवासियों से दीपावली के मौके पर एक दीया भारत के वीर सपूतों के सम्मान में जलाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने छोटे-छोटे प्रयासों से एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपनों में रंग भरना है।

पीएम मोदी मन की बात 70th Episode (29 नवंबर 2020)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एपिसोड में भारत की देवी अन्नपूर्णा की 100 साल से ज्यादा पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस लाए जाने पर खुशी जताई थी। ये प्रतिमा काशी के एक मंदिर से चुराकर विदेश ले जाई गई थी। इसके अलावा पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड में गुरुनानक देवी जी के 551वें प्रकाश पर्व, बर्ड वॉचिंग, भारतीय संस्कृति, करतारपुर साहिब कॉरिडोर और श्री अरबिंदो की पुण्यतिथि पर विचार प्रकट किए थे।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 71-80 Episodes: कोरोना के खिलाफ जंग से लेकर कचरे से कंचन तक, PM ने बताया क्यों खुश होगी ध्यानचंद की आत्मा

Read more Articles on
Share this article
click me!