Mann Ki Baat@100: नेशनल कॉन्क्लेव में शामिल हुए विपुल गोयल, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए कर रहे हैं बड़ा काम

26 अप्रैल को आयोजित हुए मन की बात @ 100 नेशनल कॉन्क्लेव में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित सामाजिक कार्यकर्ता विपुल गोयल भी शामिल हुए।

नई दिल्ली: मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy) से पीड़ित सामाजिक कार्यकर्ता विपुल गोयल ( Vipul Goyal) को हाल में हुए मन की बात @ 100 ( Mann Ki Baat@100) नेशनल कॉन्क्लेव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। वह प्रोग्राम में शामिल 100 विशेष मेहमानों में शामिल थे। इस कार्यकर्म में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी शामिल हुए थे। बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) के 95वें एपिसोड के दौरान गोयल के सामाजिक कार्यों, उनकी शारीरिक अक्षमता पर चर्चा की थी। यह प्रोग्राम पिछले साल नवंबर में आकाशवाणी पर प्रसारित हुआ था।

अपने मंथली रेडियो संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 'इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' के गठन में गोयल की भूमिका के बारे में विस्तार से बात की थी। Indian Association Of Muscular Dystrophy देश भर में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करता है।

Latest Videos

मन की बात में पीएम मोदी ने की चर्चा

मन की बात के अपने 95वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने संगठन को लेकर कहा था, " इसकी सबसे उत्साहजनक बात यह है कि इस संगठन का प्रबंधन इस बीमारी से पीड़ित लोगों द्वारा किया जाता है। जैसे कि सोशल वर्कर उर्मिला बाल्दी,जो इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की अध्यक्षहैं। इसके अलावा संजना गोयल-जी, साथ ही इस संगठन से जुड़े लोग जो इसमें प्रमुख भूमिका निभाते हैं और सभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

संगठन को स्थापित करने में विपुल गोयल का अहम रोल

पीएम मोदी ने कहा कि विपुल गोयल-जी ने इस संगठन को स्थापित करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस संस्था को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस दुर्लभ बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन में मानव मंदिर (Manav Mandir) नामक क्लिनिक स्थापित की है। इसे मेडिकर साइंस रिसर्च और इनोवेशन के साथ बनाया गया है।

पीएम मोदी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित लोगों के ठीक होने की कामना की

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, "मैं इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों की दिल से सराहना करता हूं और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित लोगों के ठीक होने की भी कामना करता हूं।" इससे पहले, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक रैली के दौरान पीएम मोदी अपने वाहन से उतरे और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों और व्हीलचेयर पर बैठे लोगों से मिले, जो उनका स्वागत करने के लिए निकले थे.

यह भी पढ़ें- PM Modi मन की बात 1-10 Episodes: स्वच्छ भारत अभियान से लेकर योग की धाक, जब PM ने दुनिया को बताया 'बराक' का अर्थ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा