सार

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा। इस मौके पर Asianethindi बता रहा पीएम ने 1 से लेकर 99 एपिसोड तक किन-किन अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात की। 

Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड इसी महीने 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों के काम को सराहा है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 1 से 10वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।

PM मोदी मन की बात, 3 अक्टूबर 2014 - एपिसोड 1

PM ने पहले एपिसोड में दशहरे पर देशवासियों को गंदगी से मुक्ति का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा- घर में एक कपड़ा खादी का जरूर रखें। स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया। पीएम ने गौतम पाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा- गौतम ने मुझसे कहा कि जो स्पेशली डिसएबल्ड बच्चे होते हैं, उनके लिए नगरपालिका हो, पंचायत हो ताकि उनका हौसला बुलंद किया जा सके। मुझे उनका सुझाव अच्छा लगा।

PM मोदी मन की बात, 2 नवंबर 2014 - एपिसोड 2

पीएम मोदी ने पहले एपिसोड में लोगों से खादी के वस्त्र खरीदने का आह्वान किया था। नतीजा, एक हफ्ते में ही खादी की बिक्री में 125% की वृद्धि हुई। पीएम ने स्वच्छ भारत आंदोलन को मिल रहे बेहतर रिस्पांस पर बात की। उन्होंने सफाई को लेकर सतना, मप्र के भरत गुप्ता का अनुभव सुनाया। मोदी ने अभिषेक पारिख का जिक्र किया, जिन्होंने देश के युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर सकारात्मक सुझाव दिए।

PM मोदी मन की बात, 14 दिसंबर 2014 - एपिसोड 3

पीएम मोदी ने नशे के दलदल में फंसे युवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें एक समाज के तौर पर इसकी फिक्र करनी होगी। व्यक्ति स्वयं, परिवार, यार-दोस्त, समाज, सरकार, कानून, सबको मिल कर एक दिशा में काम करना होगा। पीएम ने बच्चों में डिसिप्लिन के अलावा लोगों से आग्रह किया कि हम 'ड्रग्स फ्री इंडिया' कैम्पेन चलाएं ताकि लोगों को नशे जैसी बुरी लत को लेकर जागरूक किया जा सके। पीएम ने योग का जिक्र करते हुए कहा कि UN ने हाल ही में 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।

PM मोदी मन की बात, 27 जनवरी 2014 - एपिसोड 4

पीएम मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा तौर पर 'मन की बात' प्रोग्राम किया। पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम 'बराक' का मतलब बताते हुए कहा कि स्वाहिली भाषा में बराक का अर्थ है 'वो शख्स जिसे आशीर्वाद प्राप्त है।' इस दौरान पीएम मोदी ने बराक ओबामा से देशवासियों की तरफ से भेजे गए सवाल पूछे। पीएम मोदी ने पुणे की सानिका दीवान के सवाल का जिक्र करते हुए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मिशन पर भी बात की।

PM मोदी मन की बात, 22 फरवरी 2015 - एपिसोड 5

पीएम मोदी ने इस एपिसोड में परीक्षाओं को लेकर बात की। उन्होंने कहा- परीक्षा को जीवन-मरण का प्रश्न न बनाएं। परीक्षा को बोझ न समझें और ना ही ये मानें कि यही आपके लिए सबकुछ है। साथ ही पेरेंट्स से कहा कि वो कभी भी अपने बच्चों को दूसरों से कम्पेयर न करें। बच्चों से उनके सपनों की बात करें। उनका कॉम्पिटीशन खुद उनसे है। पीएम ने एथलीट सर्गेई बुबका भी जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने खुद 35 बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। तमिलनाडु के आर कामत का नाम लेते हुए पीएम ने कहा- उन्होंने बहुत अच्छी बात कही है कि Worrier मत बनिए, Warrior बनिए।

PM मोदी मन की बात, 22 मार्च 2015 - एपिसोड 6

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में देशभर के किसानों से बात की। इस दौरान उन्होंने देशभर के किसानों को भरोसा दिलाया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका हल केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर निकालेंगी। पीएम ने भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर किसानों के बीच फैले भ्रम को लेकर भी बात की।

PM मोदी मन की बात, 26 अप्रैल 2015 - एपिसोड 7

पीएम मोदी ने नेपाल में आए भूकंप के अलावा भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर बात की। पीएम ने कहा कि हम नेपाल की हरसंभव मदद कर रहे हैं। भारत हमेशा 'सेवा परमो धर्म:' के रास्ते पर चला है, जिसका अर्थ है मानवता की सबसे बड़ी सेवा ही दूसरों की सेवा करना है। पीएम ने भारतीय सेनाओं के पराक्रम को भी याद किया। साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर की 125वें जयंती वर्ष पर उन्हें याद किया।

PM मोदी मन की बात, 31 मई 2015 - एपिसोड 8

पीएम ने गर्मी के मौसम में लोगों से अपना ख्याल रखने के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की बात कही। साथ ही परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर सफल छात्रों को बधाई दी। जिनके कम अंक आए उनसे निराश न होकर दोबारा कोशिश कर सफल होने का संदेश दिया। विफलता से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है। पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए छात्रों और युवाओं को प्रोत्साहित किया।

PM मोदी मन की बात, 28 जून 2015 - एपिसोड 9

पीएम मोदी ने 'अतुल्य भारत' कैम्पेन के साथ ही विश्व योग दिवस (21 जून) की सफलता पर बात की। पीएम ने कहा कि जहां-जहां सूर्य की किरणें गईं, दुनिया का ऐसा कोई भू-भाग नहीं था, जहां योग सूर्य देव का स्वागत न हुआ हो। सारे विश्व ने जिस तरह बाहें खोलकर योग का स्वागत किया, ये अपने आप में गर्व की बात है। सही मायनों में योग पूरे विश्व को जोड़ने का मूल कारण बना। पूरी दुनिया भारत के मूल्यों, संस्कारों और विरासत को जानने के लिए उत्सुक है। पीएम ने मानसून में बारिश के पानी को सहेजने के साथ ही पौधरोपण अभियान चलाने की बात भी कही।

PM मोदी मन की बात, 26 जुलाई 2015 - एपिसोड 10

पीएम ने करगिल विजय दिवस पर देश के जवानों को वीरता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही MyGov वेबसाइट की सफलता पर भी बात की। इसके अलावा उन्होंने सड़क सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति और सड़क सुरक्षा कार्य योजना को लागू करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। पीएम ने नागपुर के रिटायर रेलवे कर्मचारी विजय बिस्वाल का जिक्र किया। विजय रिटायर होने के बाद रेलवे से जुड़े चित्रों की पेंटिंग बनाते हैं। इससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

ये भी देखें : 

PM Modi मन की बात 11-20 Episodes: जनधन योजना से इनक्रेडिबल इंडिया तक, जानें मोदी ने क्यों किया नासिक के इन 2 भाइयों का जिक्र