इस वक्त ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट्स तेजी से शेयर किया जा रहा है। यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है, जहां एक मकान मालिक ने सिर्फ इसलिए एक व्यक्ति को कमरा नहीं दिया क्योंकि 12वीं में उसके कम नंबर आए थे।
Bengaluru Landlord. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक बेहद चर्चित मामला सामने आया है। इस अनोखे मामले का व्हाट्सएप चैप सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस व्यक्ति ने इस स्क्रीन शॉट को शेयर किया है, उसका दावा है कि उसके भतीजे को मकान मालिक ने सिर्फ इसलिए कमरा देने से इंकार कर दिया क्योंकि 12वीं में उसके कम अंक आए थे। अब इस मामले पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
बेंगलुरू में मकान मालिक ने नहीं दिया कमरा
यह सच है कि मेट्रो शहरों में किराए का कमरा ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है क्योंकि महानगरों में कमरों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। आईटी हब के तौर पर मशहूर बेंगलुरू शहर में तो यह और भी मुश्किल काम है। बेंगलुरू में कमरे का किराया भी काफी ज्यादा है। यहां कई बार मकान मालिक की अजीबो गरीब डिमांड भी लोगों को मुश्किल में डाल देती है। हाल ही में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप चैप का स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरू में उसके कजिन को सिर्फ इसलिए कमरा नहीं मिल पाया क्योंकि 12वीं में कम अंक की वजह से मकान मालिक ने उसे कमरा देने से मना कर दिया।
ट्वीटर पर वायरल हो रहा है मकान मालिक-किराएदार का स्क्रीनशॉट
ट्वीटर पर मकान मालिक और किराएदार के बीच हुई बातचीत का मैसेज खूब वायरल हो रहा है। पहले तो मकान मालिक बेहद खुश होता है फिर बाद में वह कुछ डाक्यूमेंट्स की मांग करता है। किरायेदार कंपनी का ऑफर लेटर शेयर करता है फिर मकान मालिक उससे 10वीं और 12वीं का मार्कशीट मांगता है। इतना ही नहीं पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिमांड के बाद मकान मालिक अजीब सी मांग करता है और कहता है कि अपने बारे में 200 शब्द लिखकर दे। यह सब होने के बाद ब्रोकर किराएदार को इंफार्म करता है कि 12वीं में सिर्फ 75 फीसदी मार्क्स की वजह से मकान मालिक ने कमरा देने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें