कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक-एक मरीज पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना ने तेजी से पांव पसारते हुए 28 लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है।
नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर में प्रकोप मचाने के बाद कोरोना वायरस दुनिया के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। कोरोना वायरस के चपेटे में अब तक 70 देश चपेटे में आ गए हैं। जिसके कारण 90 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। जबकि तीन हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
इसी क्रम में कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। जिससे 24 घंटे के भीतर 28 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक-एक मरीज पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना ने तेजी से पांव पसारते हुए 28 लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर तमाम अफवाह भी उड़ रही है। जिससे लोग डरे और सहमे है। जिससे बचने के लिए कोरोना से जुड़ी ये बातें आपको जाननी जरूरी है। ताकि कोरोना के चपेट में आने से आप बच सके....
क्या है कोरोना के लक्षण?
बचने के लिए उठाए यह कदम
मास्क क्यों पहने
संक्रमित होने पर क्या करें
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई वैक्सीन नहीं बना है।