क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर? जानें इसकी खासियत-पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान दुनिया भर के प्रमुख व्यक्ति और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

 

Sai Hira Global Convention Centre. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस उद्घाटन समारोह में दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में श्रीसाईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा प्रशांति निलयम में साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है।

क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर

Latest Videos

सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने पुट्टपर्थी के प्रशांति निलयम में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर के नाम की यह नई बिल्डिंग तैयार की गई है। इस बिल्डिंग को करीब 56,500 वर्गफुट में तैयार किया गया है और सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें कुल दो सभागार हैं, जिनकी क्षमता करीब 1-1 हजार लोगों के बैठने की है। यह आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र बनेगा और यहां पर कई आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

 

सत्य साईं बाबा ने तीन मंदिर बनाए

सत्य साईं बाबा नाम से फेमस रहे आध्यात्मिक गुरु ने देश भर में तीन मंदिरों का निर्माण किया है। उनके बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था। उनका जन्म आन्ध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में 23 नवम्बर 1926 को हुआ था। बाबा को प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरडी के साईं बाबा का अवतार भी माना जाता है। उनके भक्तों में कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। फिल्मी सितारों से लेकर स्पोर्ट्स से जुड़े कई खिलाड़ी उनके भक्त रहे। राजनैतिक जगह की कई बड़ी हस्तियां भी उनके भक्त रहे।

सत्य साईं बाबा अपने माता-पिता की 8वीं संतान थे। 8 साल की उम्र में बाबा ने भजन लिखने शुरू कर दिए थे। 24 अप्रैल 2011 को उन्होंने महासमाधि ले ली थी। उन्होंने भारत में तीन मंदिर स्थापित किए हैं। इनमें मुंबई में धर्मक्षेत्र, हैदराबाद में शिवम और चेन्नई में सुंदरम शामिल जैसे मंदिर शामिल हैं। दुनियाभर के 114 देशों में सत्य साई केंद्र बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें

वनडे विश्वकप 2023: क्रिकेट टूरिज्म का हॉट स्पॉट क्यों बनता जा रहा अहमदाबाद? जानें कौन से बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स की हो रही तैयारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News