अहमदाबाद इन दिनों क्रिकेट टूरिज्म का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। 132,000 की सीटिंग क्षमता वाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे विश्वकप 2023 का सबसे हाई प्रोफाइल मैच भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला यहीं खेला जाना है।
Narendra Modi Stadium. वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इतना ही नहीं वर्ल्डकप का उद्घाटन मुकाबला और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर होगा। 1 लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले यह क्रिकेट स्टेडियम अब क्रिकेट पर्यटन का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।
आईपीएल का फाइनल भी अहमदाबाद में हुआ
बीते मई में आईपीएल 2023 का फाइनल अहमदाबाद में आयोजित किया गया था। पिछले हफ्ते जब वनडे विश्व कप का शेड्यूल घोषित किया गया, तब से अहमदाबाद फिर से सुर्खियों में है। यहां 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप का उद्घाटन मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया भी यहीं खेला जाएगा। साथ ही वनडे विश्वकप का फाइनल मैच अहमदाबाद में ही होने वाला है।
होटल कमरों के रेट 10 गुना तक बढ़े
जैसे ही यह ऐलान किया गया कि विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, यहां के होटलों में कमरों के रेट पांच से 10 गुना तक बढ़ गए। फाइनल मैच के लिए होटलों की बुकिंग तेज हो गई। अहमदाबाद में प्रमुख मैचों का शेड्यूल जारी होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी की हुई क्योंकि पंजाब के मोहाली को विश्वकप का एक भी मैच नहीं दिया गया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी यह मुद्दा उठाया।
सबसे ज्यादा क्षमता वाला स्टेडियम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को महत्वपूर्ण मैचों के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इसकी सीटिंग कैपासिटी सबसे ज्यादा है। यहां करीब 132,000 लोग बैठ सकते हैं। यह कोलकाता के इडेन गार्डेन से लगभग दोगुनी क्षमता वाला स्टेडियम है। इडेन गार्डेन की क्षमता 66,349 है। वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 55,000 है। रायपुर स्टेडियम की क्षमता 50,000 और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की सीटिंग क्षमता 38,000 है।
क्या है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियत
साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम शानदार बनाया गया है। यह करीब 215 एकड़ में फैला हुआ है। 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लक्ष्य से इसे तैयार किया जा रहा है। यहां पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, लॉन टेनिस और एथलेटिक्स जैसे खेल भी कराए जाने की पूरी योजना है। गुजरात के अधिकारियों की मानें तो अभी तो सिर्फ शुरूआत है और इसे सबसे खास इंटरनेशनल वेन्यू के तौर पर विकसित किया जाएगा।
कई स्पोर्ट्स इवेंट पाइपलाइन में हैं
अहमदाबाद और गांधीनगर में होटल कमरों की क्षमता लगभग 10,000 है। पिछले दो साल में करीब 10 प्रतिशत कमरे बढ़ाए गए हैं। सूत्रों का दावा है कि यहां ओलंपिक की मेजबानी की आहट से कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। बैठने की क्षमता के अलावा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का दूसरा फायदा मेट्रो रेल और बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (बीआरटीएस) से इसकी सीधी कनेक्टिविटी है। सितंबर 2022 में गुजरात के विभिन्न शहरों में 36वें राष्ट्रीय खेलों की भी मेजबानी की गई थी जिसमें देश भर के करीब 7,000 एथलीटों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें