क्या है अग्निपथ स्कीम, जिसके तहत 4 साल के लिए सेना में होगी युवकों की भर्ती, जानें 10 बड़ी बातें

Published : Jun 14, 2022, 01:28 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 12:31 PM IST
क्या है अग्निपथ स्कीम, जिसके तहत 4 साल के लिए सेना में होगी युवकों की भर्ती, जानें 10 बड़ी बातें

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।

Agnipath Recruitment Scheme: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। ये युवा 17.5 से 21 साल की के बीच होंगे। 4 साल के दौरान ही इन्हें 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आइए जानते हैं इस योजना की 10 बड़ी बातें। 

1- शॉर्ट टर्म यानी 4 साल के लिए सेना में भर्ती किए जाएंगे युवक। 
2- सेना में 4 साल तक सेवाएं देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। 
3- इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे। 
4- अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। 
5- अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी। 
6- इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
7- वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
8- अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 
9- चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस सेवा निधि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 
10- आर्मी में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी। वहीं नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी। एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 युवकों की भर्ती होगी।  

ये भी देखें : 

Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक