
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना (Agnipath Schems)के ऐलान के साथ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर हैं, उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष भी केंद्र सरकार को घेर दिया है। बैकफुट पर आई केंद्र सरकार ने इस बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा को फैलने से रोकने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए लगातार रियायतों की घोषणा कर रही है। आईए जानते हैं अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद युवाओं में बढ़े गुस्से को शांत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई पांच बड़ी रियायतों के बारे में...
क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
मोदी सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ का अनावरण किया था। सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए इस योजना को परिवर्तनकारी बताया जा रहा है। योजना के अनुसार थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती अब चार साल के अल्पकालिक अनुबंध पर होगी। बिना रैंक वाली इस भर्ती में युवकों को 21 हजार रुपये से लेकर 24 हजार रुपये तक मासिक मिलेगा। चार साल के बाद एकमुश्त करीब 11 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इस सेवा में किसी पेंशन का प्राविधान नहीं होगा। इस भर्ती के लिए 17.5 साल से 21 साल की उम्र वाले युवा एलिजिबल होंगे। अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उधर, पूरे देश में युवाओं का उग्र प्रदर्शन शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें:
Agnipath पर अग्निवीर...देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते 369 ट्रेनों को किया रद्द
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.