नए साल के लिए क्या है पीएम मोदी की विश लिस्ट? प्रधानमंत्री ने दिया यह खास जवाब-आप भी जानें

जब भी नया साल आता है तो आम से लेकर खास लोग कुछ न कुछ संकल्प लेते हैं। कोई बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण लेता है तो कोई अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प दोहराता है।

 

PM Modi Wish List. क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल यानि 2024 में क्या करना चाहते हैं। अगर नहीं जानते तो हम आपको बता रहे हैं कि पीएम नए साल पर क्या करना चाहते हैं। नए साल की विश को लेकर जब पीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कोई काम इसलिए नहीं करते कि वह अच्छा लगता है, काम अच्छा हो इसलिए वे करते हैं। आगे कहा कि वे विशेषज्ञों की राय लेकर अपनी नीतियों और रणनीतियों को देश के लिए लागू करते रहेंगे। वे हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं और वास्तविकता में जीने की इच्छा रखते हैं।

विश लिस्ट पर विश्वास नहीं करते पीएम मोदी

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे किसी तरह के विश लिस्ट पर विश्वास नहीं करते लेकिन अपने लिए वर्क लिस्ट जरूर तैयार करते हैं। पिछले 22 साल से वे सत्ता के शीर्ष पर हैं और हमेशा देश को सबसे आगे रखते हैं। पीएम ने इंडिया टूडे के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि एक कार्यकर्ता के तौर पर, मुख्यमंत्री के रूप में, प्रधानमंत्री की हैसियत से वे जो भी काम करते हैं, उसमें राष्ट्र प्रथम होता है। मेरे दिमाग में हमेशा राष्ट्रीय महत्व की बात होती है। लोग अक्सर हमसे यह पूछते हैं कि आप ऐसे कठिन फैसले कैसे करते हैं तो मैं साफ कहता हूं कि यह मेरे लिए कोई चुनौतीपूर्ण नहीं है क्योंकि मैं हर फैसले को देश के प्रिज्म में देखता हूं।

क्या है प्रधानमंत्री मोदी का मैनेजमेंट मंत्रा

इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मैनेजमेंट स्टाइल, पॉलिसी और रणनीति के बारे में बताया कि वे हमेशा एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर काम करते हैं। पीएम ने कहा कि गरीबी में पैदा होने और हमेशा अच्छे भविष्य का कल्पना ने उन्हें ग्रासरूट पर लोगों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है। मैं सिर्फ हेडलाइन बनने के लिए कोई काम नहीं करता बल्कि वह काम लोगों की जिंदगी में बदलाव ला सके, इसलिए करता हूं। यही कारण है कि दर्जनों ऐसे रिफॉर्म किए गए हैं, जो आम आदमी की जिंदगी में बदलाव ला रहे हैं। भारत के विकास में इन्हीं रिफॉर्म्स का योगदान है। मेरा विश्वास है कि जन आंदोलन के बल पर ही हम राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

चाय पीकर लौटे PM तो चुटकियों में बना आयुष्मान कार्ड, मीरा मांझी के घर DM ने किया हैंडओवर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport