Exclusive: रामलला की मूर्ति बनाने के दौरान योगीराज के सामने क्या थी सबसे बड़ी चुनौती?

अयोध्या में स्थापित रामलला की मूर्ति कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। 41 साल के अरुण योगीराज ने एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा से बातचीत में बताया कि मूर्ति बनाने के दौरान उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?

Arun Yogiraj Interview: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके साथ ही देशवासियों की 500 साल की प्रतीक्षा का भी अंत हुआ। रामलला की मूर्ति कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। मूर्ति बनाने के दौरान उनके सामने कई तरह की चुनौतियां आईं। हालांकि, उन्होंने खुद को इन चुनौतियों से बाहर निकाला और पूरी दुनिया आज रामलला के दर्शन कर रही हैं। योगीराज ने एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा से बातचीत के दौरान ये भी बताया कि मूर्ति बनाने के दौरान उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?

5 साल के बालक के अंदर 'राम' ढूंढना थी सबसे बड़ी चुनौती

Latest Videos

अरुण योगीराज के मुताबिक, हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती 5 साल के रामलला की मूर्ति बनाना थी। हमें जिस बालरूप को तराशना था, उसके भीतर रामलला को जीवंत करना था। हमारे सामने 5 साल के बालक के अंदर 'राम' ढूंढने की चुनौती थी। इसके अलावा एक चैलेंज ये भी था कि रामलला की मूर्ति बहुत ज्यादा यथार्थवादी भी न हो। मूर्ति ऐसी हो कि लोग उसमें अपने रामलला को ढूंढ सकें। एक तरह से रामलला की मूर्ति बनाना किसी 5 साल के बालक की प्रतिमा बनाना नहीं, बल्कि सम्मान और गरिमा का प्रश्न था, इसलिए ये काफी चुनौतीपूर्ण था। बता दें कि अरुण योगीराज ने रामलला की मूर्ति का निर्माण श्याम शिला पत्थर को तराश कर किया है। रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट (51 इंच) है। मूर्ति का वजन करीब 200 किलो है।

कौन हैं अरुण योगीराज?

अरुण योगीराज कर्नाटक स्थित मैसूर के रहने वाले हैं। उनका परिवार पिछले 250 साल से मूर्तिकला का काम कर रहा है। अरुण योगीराज अपने खानदान में पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। शुरुआत में अरुण योगीराज अपने पिता और दादा की तरह मूर्तियां बनाने के पेशे में नहीं आना चाहते थे। यही वजह रही कि उन्होंने 2008 में मैसूर यूनिवर्सिटी से MBA किया और बाद में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगे। हालांकि, 9 से 5 की जॉब में वे संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से खुद को मूर्तिकला के काम में समर्पित कर दिया। योगीराज ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया और आज देश के सबसे बड़े मूर्तिकारों में शामिल हैं।

Arun Yogiraj Interview: चुनौती-स्ट्रैटजी और श्रीराम का आशीर्वाद, 2 महीने ब्लैंक था और फिर...

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में पहुंची थीं ये शख्सियत

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के अलावा RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गर्भगृह में मौजूद थीं। इसके अलावा राजनीति, खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। इनमें मुकेश अंबानी और उनका परिवार, कुमारमंगलम बिड़ला, आनंद महिन्द्रा, रविशंकर प्रसाद, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर, रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण तेजा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनोट, रोहित शेट्टी, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे।

यहां देखें पूरा Interview:

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts