Whatsapp के नया फीचर है कमाल.. किसी को नहीं होगी ग्रुप चैट से बाहर होने की ख़बर, जानिए इसका तरीका

व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिये कोई भी यूजर बिना किसी नोटिफिकेशन के किसी भी ग्रुप चैट से कभी भी एग्जिट हो सकता है। इसका नोटिफिकेशन सिर्फ एडमिन को ही जाएगा। 

rohan salodkar | Published : May 17, 2022 12:29 PM IST

नई दिल्लीः व्हाट्सएप (Whatsapp) लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड करता जा रहा है। इससे यूजर्स को लगातार बेहतर एक्सपीरियेंस मिल रहा है। ऐसा ही एक नया फीचर व्हाट्सएप ने एड किया है। अब आप किसी के साथ ग्रुप चैट पर हैं, तो आप साइलेंटली ग्रुप से एग्जिट कर सकते हैं। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं होगी। यह फीचर कई ऐसे लोगों के लिए बेहतर साबित होगा, जो किसी कारणों या किसी दूसरे मेंबर के कारण ग्रुप से एग्जिट नहीं कर पाते हैं। ऐसा अक्सर दोस्तों के ग्रुप, फैमिली ग्रुप या ऑफिस ग्रुप के मेंबर के साथ होता है। 

व्हाट्सएप का नया फीचर
यह कमाल का फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। यह व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करता है। नए फीचर के आने के बाद ग्रुप छोड़नेवाले की जानकारी सिर्फ एडमिन के पास ही जाएगा। इसकी टेस्टिंग फिलहाल व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में आया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लाया जाएगा। बीटा टेस्टिंग के बाद इसका नॉर्मल अपडेट कब जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस फीचर के बाद कई यूजर्स की प्राइवेसी में खलल नहीं पहुंचेगा। 

Latest Videos

व्हाट्सएप का स्टेटस अपडेट फीचर
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है। जब आप अपने स्टेटस में लिंक का प्री व्यू लगाते हैं, तो सिर्फ लिंक दिखता है। अब अपडेट के बाद स्टेटस पर थंब इमेज और उस स्टोरी फोटो वगैरह की छोटी डिस्क्रिप्शन भी दिखेगी। इससे आप स्टेटस से ही समझ जाएंगे कि आप क्लिक करके क्या देखनेवाले हैं। इससे यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियेंस मिलेगा। अब तक इस तरह का अपडेट आपको चेट में दिखता था। 2017 में व्हाट्सएप ने इस फीचर को लांच किया था। इस फीचर के बाद चैट में कोई भी लिंक शेयर करने पर उसका थंब इमेज और डिस्क्रिप्शन दिखता था। फिलहाल इसे भी डेस्कटॉप वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। उसके बाद इसे एंड्रॉयड वर्जन के लिए टेस्ट किया जाएगा. जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू होगी। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi