Whatsapp के नया फीचर है कमाल.. किसी को नहीं होगी ग्रुप चैट से बाहर होने की ख़बर, जानिए इसका तरीका

व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिये कोई भी यूजर बिना किसी नोटिफिकेशन के किसी भी ग्रुप चैट से कभी भी एग्जिट हो सकता है। इसका नोटिफिकेशन सिर्फ एडमिन को ही जाएगा। 

नई दिल्लीः व्हाट्सएप (Whatsapp) लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड करता जा रहा है। इससे यूजर्स को लगातार बेहतर एक्सपीरियेंस मिल रहा है। ऐसा ही एक नया फीचर व्हाट्सएप ने एड किया है। अब आप किसी के साथ ग्रुप चैट पर हैं, तो आप साइलेंटली ग्रुप से एग्जिट कर सकते हैं। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं होगी। यह फीचर कई ऐसे लोगों के लिए बेहतर साबित होगा, जो किसी कारणों या किसी दूसरे मेंबर के कारण ग्रुप से एग्जिट नहीं कर पाते हैं। ऐसा अक्सर दोस्तों के ग्रुप, फैमिली ग्रुप या ऑफिस ग्रुप के मेंबर के साथ होता है। 

व्हाट्सएप का नया फीचर
यह कमाल का फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। यह व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करता है। नए फीचर के आने के बाद ग्रुप छोड़नेवाले की जानकारी सिर्फ एडमिन के पास ही जाएगा। इसकी टेस्टिंग फिलहाल व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में आया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लाया जाएगा। बीटा टेस्टिंग के बाद इसका नॉर्मल अपडेट कब जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस फीचर के बाद कई यूजर्स की प्राइवेसी में खलल नहीं पहुंचेगा। 

Latest Videos

व्हाट्सएप का स्टेटस अपडेट फीचर
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है। जब आप अपने स्टेटस में लिंक का प्री व्यू लगाते हैं, तो सिर्फ लिंक दिखता है। अब अपडेट के बाद स्टेटस पर थंब इमेज और उस स्टोरी फोटो वगैरह की छोटी डिस्क्रिप्शन भी दिखेगी। इससे आप स्टेटस से ही समझ जाएंगे कि आप क्लिक करके क्या देखनेवाले हैं। इससे यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियेंस मिलेगा। अब तक इस तरह का अपडेट आपको चेट में दिखता था। 2017 में व्हाट्सएप ने इस फीचर को लांच किया था। इस फीचर के बाद चैट में कोई भी लिंक शेयर करने पर उसका थंब इमेज और डिस्क्रिप्शन दिखता था। फिलहाल इसे भी डेस्कटॉप वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। उसके बाद इसे एंड्रॉयड वर्जन के लिए टेस्ट किया जाएगा. जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू होगी। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh