मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है। WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं।
नई दिल्ली. मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है। WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप ने यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से 160 से अधिक बैंकों के साथ लेनदेन पूरा किया जा सकता है।
कैसे भेज सकते हैं पैसा?
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल फोन के जरिए किसी भी खाते में पैसा भेज सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
क्या है पूरी प्रोसेस?
कैसे भेजे रुपए?