WhatsApp payments: अब मैसेज की तरह सिर्फ एक क्लिक में व्हाट्सएप के जरिए भेजें पैसा, जानें पूरी प्रोसेस

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है।  WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2020 7:42 AM IST

नई दिल्ली. मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है।  WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं। 
 
व्हाट्सएप ने यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से 160 से अधिक बैंकों के साथ लेनदेन पूरा किया जा सकता है। 
 
कैसे भेज सकते हैं पैसा?
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल फोन के जरिए किसी भी खाते में पैसा भेज सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 

क्या है पूरी प्रोसेस?

Latest Videos


कैसे भेजे रुपए? 

  1. जब आपका नंबर व्हाट्सएप पर रजिस्टर हो जाएगा। इसके बाद आपको उस व्यक्ति के चैट बॉक्स पर जाना है, जिसे आपको पैसे भेजने हैं।  
  2. यहां पेमेंट आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपए भेजने हैं, उतने रुपए लिखें। इसके अलावा आप एक नोट भी लिख सकते हैं।
  3. व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए आपको आखिरी में अपना यूपीआई पिन डालना पड़ेगा। पैसे सैंड होने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो