WhatsApp payments: अब मैसेज की तरह सिर्फ एक क्लिक में व्हाट्सएप के जरिए भेजें पैसा, जानें पूरी प्रोसेस

Published : Nov 06, 2020, 01:12 PM IST
WhatsApp payments: अब मैसेज की तरह सिर्फ एक क्लिक में व्हाट्सएप के जरिए भेजें पैसा, जानें पूरी प्रोसेस

सार

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है।  WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं। 

नई दिल्ली. मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार से नई सुविधा शुरू की है।  WhatsApp payments से अब आप एक मैसेज की तरह ही एक क्लिक से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि यह सुविधा काफी सुरक्षित है और इससे आप कहीं भी नकदी का लेनदेने किए बिना या बैंक जाए बिना पैसे भेज सकते हैं। 
 
व्हाट्सएप ने यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से 160 से अधिक बैंकों के साथ लेनदेन पूरा किया जा सकता है। 
 
कैसे भेज सकते हैं पैसा?
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल फोन के जरिए किसी भी खाते में पैसा भेज सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 

क्या है पूरी प्रोसेस?

  • अपना व्हाट्सएप अपडेट करें। जब आप इसे फोन में खोलेंगे तो सबसे ऊपर दाएं ओर तीन डॉट आइकन दिखेंगे। इन पर क्लिक करें। 
  • पेमेंट्स पर क्लिक करें। पेमेंट मैथड एड करें। अब आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी।
  • अब आप अपना बैंक सेलेक्ट करें, जिसे आपको ऐड करना है। (इस अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, जिससे आप व्हाट्सएप चला रहे हैं।)
  • अब आपका फोन नंबर वेरिफाई होगा। आपको  'वेरीफाई वाया एसएमएस' टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक कोड आपके फोन में आएगा। इससे वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होगी। 
  • अब आपको गूगल पे या अन्य पेमेंट्स एप्स की तरह ही यूपीआई पिन बनाना है। इसके बाद आपके पेमेंट पेज पर बैंक दिखने लगेगा। 


कैसे भेजे रुपए? 

  1. जब आपका नंबर व्हाट्सएप पर रजिस्टर हो जाएगा। इसके बाद आपको उस व्यक्ति के चैट बॉक्स पर जाना है, जिसे आपको पैसे भेजने हैं।  
  2. यहां पेमेंट आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपए भेजने हैं, उतने रुपए लिखें। इसके अलावा आप एक नोट भी लिख सकते हैं।
  3. व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए आपको आखिरी में अपना यूपीआई पिन डालना पड़ेगा। पैसे सैंड होने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली