Free Electricity: बिहार में 125 तो राजस्थान में 300 यूनिट, जानें किन राज्यों में मिलती है कितनी मुफ्त बिजली

Published : Jul 17, 2025, 01:21 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 01:23 PM IST
Electricity

सार

बिहार सरकार ने घरेलू इस्तेमाल के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं दिल्ली से लेकर राजस्थान तक, किन राज्यों में कितनी बिजली मुफ्त मिलती है।

Electricity Free in Bihar: बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह मुफ्त कर दी है। अगले महीने से इसका लाभ भी मिलने लगेगा। आइए जानते हैं भारत के किन राज्यों में सरकार लोगों को बिजली मुफ्त देती है।

पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली फ्री

पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। इसका लाभ सिर्फ घरेलू यूजर को मिलता है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में यह वादा किया था। इसका लाभ उन्हें मिला और राज्य में सरकार बनी।

राजस्थान में 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं देना होता पैसा

पंजाब की तरह राजस्थान में भी घरेलू यूजर को 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर पैसा नहीं देना होता है। 5 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है।

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त

दिल्ली में सरकार लोगों को प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है। इससे अधिक खपत होने पर पैसे देने होते हैं। दिल्ली के 48 लाख घरेलू बिजली यूजर को इसका लाभ मिलता है। कुल यूजर 58 लाख हैं।

झारखंड में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

झारखंड में घरेलू इस्तेमाल के लिए लोगों को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है। पहले 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर पैसा नहीं लगता था।

बिहार में मुफ्त हुई 125 यूनिट बिजली

आम लोगों को मुफ्त बिजली देने वाले राज्यों की लिस्ट में बिहार सबसे नया नाम है। गुरुवार को सरकार ने इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें- 01 अगस्त से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बहुत बड़ा दांव

हिमाचल प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

हमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। यहां आम लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें