सदन की सेहत के लिए जारी किया गया था व्हिप,सभापति ने कहा उपस्थिति कम होने पर अच्छा संदेश नहीं जाता

राज्यसभा में भाजपा द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बाद चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि व्हिप ‘सदन की सेहत’ की खातिर जारी किया गया ताकि सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

नई दिल्ली. राज्यसभा में भाजपा द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बाद चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि व्हिप ‘सदन की सेहत’ की खातिर जारी किया गया ताकि सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

RS उपस्थिति कम होने से जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाता- वेंकैया नायडू

Latest Videos

सभापति ने कहा कि आम और पर बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन सदस्यों की उपस्थिति बहुत ही कम होती है और इससे लोगों के बीच अच्छा संदेश नहीं जाता। गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ है। इसका पहला चरण मंगलवार यानी आज तक है और अवकाश के बाद दूसरा चरण दो मार्च से शुरू होगा।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि आज कोई विधेयक नहीं लिया जाएगा और केवल बजट पर ही चर्चा होगी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा के बाद जवाब देंगी।

BJP ने व्हिप जारी कर अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा था.

भाजपा ने सोमवार को व्हिप जारी कर अपने सदस्यों को आज उनसे सदनों में उपस्थिति रहने के लिए कहा था। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि शायद सरकार की ओर से कोई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में लाया जा रहा है। नायडू ने कहा ‘‘यह सदन की सेहत के लिए किया गया क्योंकि आज बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है और पहले हमने देखा है कि आखिरी दिन सदस्यों की उपस्थिति बहुत कम होती है। इससे गलत संदेश जाता है कि सदस्य सदन में बजट पर दिलचस्पी नहीं लेते।’’

सभापति ने कहा ‘‘अगर पूरे सत्र में नियमित रूप से व्हिप जारी किया जाए तो मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि तब सदस्य सदन में उपस्थित रहेंगे।’’

विपक्ष कोई मुद्दा उठाना चाह रहा था, सभापति ने रोका

इससे पहले, बैठक शुरू होते ही द्रमुक, कांग्रेस और वाम सदस्यों ने कोई मुद्दा उठाना चाहा। सभापति ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और बजट पर चर्चा आरंभ करने के लिए अन्नाद्रमुक सदस्य के मुत्तुकरप्पन का नाम पुकारा। मुत्तुकरप्पन ने बोलना शुरू किया। इस बीच द्रमुक, कांग्रेस, वाम सदस्य और एमडीएमके के वाइको अपना मुद्दा उठाने का प्रयास करते रहे। सभापति ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

नायडू की व्यवस्था का विरोध करते हुए वाइको सदन से चले गए

नायडू की इस व्यवस्था के बाद कांग्रेस और वाम सदस्य बैठ गए लेकिन द्रमुक सदस्य और वाइको अपना मुद्दा उठाने की मांग करते रहे। सभापति के इंकार करने पर द्रमुक सदस्य विरोध जताते हुए सदन से बाहर चले गए। अपना मुद्दा उठाने की मांग कर रहे वाइको को सभापति ने आगाह किया कि उन्हें सत्र की शेष अवधि में बोलने का अवसर नहीं मिलेगा। सभापति ने यह भी कहा कि वह कार्यवाही के लिए वाइको का नाम लेंगे। इस पर विरोध जताते हुए वाइको सदन से चले गए।

हालांकि कुछ देर बाद द्रमुक के तिरुचि शिवा और वाइको सदन में लौट आए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें