
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। इसी के साथ भारत मानवता दिखाते हुए कोरोना संकट से निपटने के लिए दुनिया के कई देशों तक मदद का हाथ बढ़ाया है। इसे लेकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है। ब्राजील के बाद अब WHO चीफ टेड्रोस अधनोम ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया है।
अधनोम ने ट्वीट किया, ग्लोबल कोरोना रेस्पांस को लगातार सपोर्ट देने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया। अगर हम मिलकर काम करेंगे, ज्ञान साझा करेंगे, तो ही इस वायरस को रोक सकते हैं और जिंदगियां बचा सकते हैं।
ब्राजील के पीएम ने खास अंदाज में दिया धन्यवाद
भारत ने हाल ही में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश , म्यांमार और ब्राजील समेत तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी है। ब्राजील में खेप पहुंचने के बाद वहां के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत का आभार जताया। उन्होंने हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए फोटो साझा करते हुए लिखा, नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ब्राजील ऐसे प्रयासों में शामिल होकर वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए एक महान भागीदार होने के लिए सम्मानित महसूस करता है। भारत से वैक्सीन ब्राजील निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद।
पीएम मोदी ने दिया जवाब
ब्राजील के राष्ट्रपति के ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, भारत स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में सहयोग जारी रखेगा। उन्होंने लिखा, यह सम्मान हमारा है...राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो। कोरोना महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील एक विश्वसनीय भागीदार होना चाहिए। हम स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने पर अपना सहयोग जारी रखेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.