PM Modi Podcast With Lex Fridman: कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन जिन्होंने लगातार 3 घंटे पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट?

Published : Mar 16, 2025, 01:07 PM IST
PM Modi podcast with Lex Fridman

सार

PM Modi Podcast With Lex Fridman: पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक रोमांचक पॉडकास्ट किया। इसमें बचपन की यादें, हिमालय में बिताए साल और सार्वजनिक जीवन पर चर्चा हुई। 

PM Modi Podcast With Lex Fridman: लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए भारत आए थे। अपनी यात्रा से पहले, फ्रिडमैन ने भारत के इतिहास सहित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ घंटों बातचीत की थी। लेक्स ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे प्रभावशाली बातचीत बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की एपिक पॉडकास्ट बातचीत की। यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीतों में से एक थी।”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

एक पोस्ट में पीएम मोदी ने X पर लिखा, "लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह वाकई एक रोमांचक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन की यादें, हिमालय में बिताए गए साल और सार्वजनिक जीवन में मेरी यात्रा जैसे विविध विषयों पर चर्चा की गई। आप इस संवाद को जरूर सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें।"

 

 

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट की रिलीज की और बताया कि यह 16 मार्च को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे ये अपलोड होगा। लेक्स फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। वह अपने कई पॉडकास्ट में अलग-अलग विषयों पर चर्चा करते हैं, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक राजनीति, क्रिप्टोकरेंसी, उत्पादकता, तकनीकी और भू-राजनीति शामिल हैं। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी, फिलाडेल्फिया से BSc कंप्यूटर साइंस में की, जहां उनके AI और मशीन लर्निंग के प्रति रुचि विकसित हुई।

यह भी पढें: BSNL का धमाका! ₹750 में 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी!

PREV

Recommended Stories

Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए
School Holiday Today: आज स्कूल खुले हैं या बंद? दिल्ली-यूपी से चेन्नई-केरल तक बड़ी अपडेट