Anil Baijal Resign:कौन हैं अनिल बैजल जिन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को अनिल बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बैजल के इस्तीफे के बाद से ही अब दिल्ली में नए एलजी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। 

Anil Baijal Resign: दिल्ली के उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) रहे अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैजल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दिल्ली में अब नए एलजी को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। फिलहाल इस दौड़ में प्रफुल्ल पटेल (एडमिनिस्ट्रेटर, दमन-दीव) और राजीव महर्षि (फॉर्मर होम सेक्रेटी) का नाम चर्चा में है। बता दें कि अनिल बैजल 2016 में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए गए थे। कहा जा रहा है कि उन्होंने पर्सनल रीजन की वजह से इस्तीफा दिया है। 

आखिर कौन हैं अनिल बैजल : 
1969 बैच के आईएएस अफसर अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि, उनकी नियुक्ति के 4 महीने बाद ही जून, 2004 में यूपीए सरकार ने उन्हें यहां से हटाकर एविएशन मिनिस्ट्री में भेज दिया था। बता दें कि अनिल बैजल कई और मंत्रालयों में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान बैजल ने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (JNNURM) से भी जुड़े। 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद पर रहते हुए वो रिटायर हुए थे।

Latest Videos

केजरीवाल से टकरार की खबरें भी आईं :
बता दें कि अनिल बैजल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच कई बार मनमुटाव और टकरार की खबरें भी आईं। बता दें कि अनिल बैजल ने सालभर पहले दिल्ली सरकार की एक हजार बसों की खरीद प्रकिया की जांच को लेकर एक समिति गठित कर दी थी। उन्होंने जो समिति बनाई थी, उसमें रिटायर्ड आईएएस अफसरों के अलावा विजिलेंस के प्रमुख सचिव और दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी थे। इसी बात को लेकर अरविंद केजरीवाल से उनकी अनबन भी हुई थी। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी कुछ मुद्दों को लेकर उनकी बातचीत हुई थी। 

ये भी देखें : 

निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, 2016 में संभाला था पदभार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi