Anil Baijal Resign:कौन हैं अनिल बैजल जिन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

Published : May 18, 2022, 07:26 PM IST
Anil Baijal Resign:कौन हैं अनिल बैजल जिन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

सार

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को अनिल बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बैजल के इस्तीफे के बाद से ही अब दिल्ली में नए एलजी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। 

Anil Baijal Resign: दिल्ली के उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) रहे अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैजल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दिल्ली में अब नए एलजी को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। फिलहाल इस दौड़ में प्रफुल्ल पटेल (एडमिनिस्ट्रेटर, दमन-दीव) और राजीव महर्षि (फॉर्मर होम सेक्रेटी) का नाम चर्चा में है। बता दें कि अनिल बैजल 2016 में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए गए थे। कहा जा रहा है कि उन्होंने पर्सनल रीजन की वजह से इस्तीफा दिया है। 

आखिर कौन हैं अनिल बैजल : 
1969 बैच के आईएएस अफसर अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि, उनकी नियुक्ति के 4 महीने बाद ही जून, 2004 में यूपीए सरकार ने उन्हें यहां से हटाकर एविएशन मिनिस्ट्री में भेज दिया था। बता दें कि अनिल बैजल कई और मंत्रालयों में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान बैजल ने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (JNNURM) से भी जुड़े। 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद पर रहते हुए वो रिटायर हुए थे।

केजरीवाल से टकरार की खबरें भी आईं :
बता दें कि अनिल बैजल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच कई बार मनमुटाव और टकरार की खबरें भी आईं। बता दें कि अनिल बैजल ने सालभर पहले दिल्ली सरकार की एक हजार बसों की खरीद प्रकिया की जांच को लेकर एक समिति गठित कर दी थी। उन्होंने जो समिति बनाई थी, उसमें रिटायर्ड आईएएस अफसरों के अलावा विजिलेंस के प्रमुख सचिव और दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी थे। इसी बात को लेकर अरविंद केजरीवाल से उनकी अनबन भी हुई थी। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी कुछ मुद्दों को लेकर उनकी बातचीत हुई थी। 

ये भी देखें : 

निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, 2016 में संभाला था पदभार
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?